थ्रेसर मशीन की सफाई करते समय कटा युवक का हाथ,जिला अस्पताल भर्ती।
अशोकनगर(बुन्देल गुर्जर)।जिले के रूसल्ला गांव में रविवार की सुबह के समय एक युवक अपने ट्रैक्टर थ्रेसर को चालू करके थ्रेसर की सफाई कर रहा था। तभी अचानक से युवक का हाथ थ्रेसर के अंदर चला गया, जिससे उसका टहनी तक का हाथ कट गया। जिसके बाद उसे गांव के लोग जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर उपचार हेतु भर्ती किया है।
युवक का नाम पुरुषोत्तम पुत्र सरवन जाट उम्र 38 साल निवासी मंगोला थाना गंजखेड़ी जिला अलवर है। खरीफ सीजन की सोयाबीन और मक्का की फसल का सीजन करने के लिए अपने साथियों के साथ 10 दिन पहले ही आया था। सुबह के समय फसल निकलने से पहले वह अपनी थ्रेसर की सफाई कर रहा था। ट्रैक्टर और थ्रेसर को चालू कर दिया और इसी दौरान उसकी सफाई करने लगा तभी अचानक से उसका हाथ अंदर चला गया और कट गया।