Video…तराना के श्मशान में अज्ञात लोग ने रावण की हत्या,लोगो में भारी आक्रोश ,थाने पहुँचा मामला। 

तराना के श्मशान में अज्ञात लोग ने रावण की हत्या,लोगो में भारी आक्रोश ,थाने पहुँचा मामला। 

उज्जैन जिले के तराना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया , तराना के श्मशान में रावण का निर्माण किया जा रहा था कोई अज्ञात शरारती ने निर्माणाधीन रावण में आग लगा दी ।

वीडियो देखे

जब सुबह आयोजन समिति को सुचना मिली तो पुलिस को सूचना दी ,इस घटना को लेकर लोगो मे काफी आक्रोश देखा गया था व सुबह से ही नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है । आयोजन समिति ने इसकी शिकायत पुलिस को दी पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है ।इस घटना से आयोजन समिति को 30-40 हज़ार का नुकसान हुआ है ,अब नए सिरे वापस रावण का निर्माण किया गया जाएगा।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें