महिदपुर पुलिस ने 1 घण्टे के अंदर परिजनों बिछड़ी बच्ची को मिलवाया,पिता के चेहरा पर बच्ची को देख आई रोनक।
टीआई गुर्जर साहब जितरा कड़क है उतना गरीबो के प्रति मानवीय भी ,बच्ची को दिलाई चॉकलेट तो रोती हुई बच्ची हुई खुश।
महिदपुर/उज्जैन। – ( तन्मय खंडूजा ) – क्षेत्र के ग्राम ठिकरिया निवासी दिलीप सिंह अपनी 4 साल की बच्ची के साथ महिदपुर आया था यहां महिदपुर बस स्टैंड पर बच्ची कहि चली गई महिदपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि विजय स्तम्भ पर 4 साल की बालिका खड़ी है एवं रो रही है तुरन्त ही महिदपुर टीआई राजवीर सिंह गुर्जर के द्वारा आरक्षक वीर यादव, राघव सिंह गुर्जर एवं मोहर सिंह को आदेशित करते हुए बच्ची के पास भेजा उसके पश्चात बच्ची को महिदपुर थाने लाया गया जहां पर महिदपुर पुलिस द्वारा बच्ची से पूछताछ की गई बच्ची काफी घबराई हुई थी एवं अपना नाम कविता बता रही थी पुलिस के द्वारा बच्ची के परिजनों को ढूंढने के लिए टीम लगाई गई एवं मात्र 1 घंटे में बच्ची के पिताजी को ढूंढ निकाला एवं महिदपुर थाने पर बुलाकर कागजी कार्रवाई कर बच्ची को पिता के सुपुर्द किया गया बच्ची की मिलते ही पिता के चेहरे पर रौनक आ गई वहीं लापता हुई बच्ची के परिजनों के द्वारा महिदपुर पुलिस को धन्यवाद कहा गया लापता हुई बच्ची के परिजनों के मिलने के पश्चात महिदपुर टीआई राजवीर सिंह गुर्जर का बच्चों के प्रति प्यार एवं मानवीय चेहरा दिखाई दिया जब बच्ची परिजनों के साथ जा रही थी तो टीआई गुर्जर के द्वारा बच्ची को चॉकलेट दिलाई गई एवं उसे चोकलेट खरीदने के लिये पैसे भी दिए गए चॉकलेट मिलते ही मासूम गुड़िया काफी खुश हो गई साथ ही उसे काफी प्यार के साथ पिता के साथ भेजा गया उक्त पूरे मामले में महिदपुर टीआई राजवीर सिंह गुर्जर आरक्षक वीर सिंह यादव,राघव सिंह गुर्जर, मोहर सिंह की सराहनीय भूमिका रही….।वीडियो देखें क्या कहा बच्ची के पिता ने।