नजरपुर व मालिखेड़ी में अवैध रूप से बिक रही अवैध शराब के ठिकानों पर तहसीलदार की फिल्मी स्टाइल में दबिश,क्षेत्र में मचा हड़कंप।
साहब आबकारी वाली मेडम बंदी लेती है बोलती बेचो कोई कुछ नही करेगा,2-3 दिन पहले लेकर गयी है।
घट्टिया/उज्जैन।
गोविंद शर्मा / मयंक गुर्जर ।विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सख्त है लगातार अधिकारी क्षेत्र में भृमण कर रहे हैं इसी दौरान एसडीएम रंजना पाटीदार के निर्देश पर घट्टिया तहसीलदार व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट प्रकाश परिहार ने क्षेत्र में अवैध रूप से बिक रही शराब के दो ठिकानों पर छापे मार दिए ,जिससे गांव में हड़कंप मच गया व चर्चा का दौरान शुरू हो गया । इस दबिश के बाद आबकारी विभाग की घट्टिया क्षेत्र की प्रभारी कृतिका द्विवेदी पर सवाल खड़े हो गए ।जो काम आबकारी विभाग को करना था ओ राजस्व विभाग को करना पड़ रहा ।
तहसीलदार प्रकाश परिहार ने बताया की गैस प्लांट घट्टिया के पास एक गुमटी से देशी प्लेन मदिरा की 46 कुवाटर व 1 बोटल अंग्रेजी शराब की साथ ही 36 बीयर की केन जोकि दुकानदार अवैध रूप से बेच रहा था जिससे रंगे हाथ पकड़ा।
वही दूसरी कार्यवाही ग्राम मालीखेड़ी में की यह एक किराना दुकान से 22 केन बीयर ,5 बियर कांच की बोतल व 20 देशी कुवाटर जब्त की जिसके पश्चात तहसीलदार ने आबकारी निरीक्षक कृतिका द्विवेदी को सूचना कर मौके पर बुलाकर पंचनामा बनाया।
अब सवाल यह खड़ा होता है कि गांव-गांव अवैध शराब किसकी परमिशन से बिक रही ?
घट्टिया थाना क्षेत्र में गांव गांव में अवैध रूप से डायरी पर ठेकेदारो के माध्यम से शराब परोसी जा रही है ।जिसका इस काम को रोकने का काम है वह आबकारी विभाग भी सन्देह के घेरे में क्योकि क्षेत्र में शराब ठेकेदारो के माध्यम से धड़ल्ले से अवैध रूप से गावो में शराब परोसी जा रही है । वही आबकारी विभाग का अमला मुखदर्शक बना हुआ है।वीडियो।
साहब मेडम बंदी लेती है उन्होंने कहा- बेचो कोई कुछ नही करेगा।
तहसीलदार प्रकाश परिहार ने जैसे दोनो जगह फिल्मी अंदाज में दबिश दी आसपास हड़कम्प मच गया । वह मौजूद ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार जिस दुकान पर कार्यवाही हुई दुकानदार ने बताया कि साहब आबकारी वाली मेडम 3-4 दिन पहले ही बंदी लेकर गयी ओर बोली के बेचो कोई कुछ नही करेगा यह सुन कार्यवाही करने गयी टीम भी सोच में पड़ गयी । जिसके बाद तुंरत तहसीलदार ने आबकारी की घट्टिया प्रभारी निरीक्षक कृतिका द्विवेदी को बुलाया व कार्यवाही करवाई। अपने ही ग्राहकों पर कार्यवाही से मीडिया से चर्चा में मेडम का मुंह छोटा -मोटा होता नजर आया ।तहसीलदार ने इस कार्यवाही के बाद साफ संकेत दिए कि अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।जिससे आबकारी व पुलिस की नींद उड़ गई।
इस कार्यवाही में तहसीलदार प्रकाश परिहार में साथ पवन राठौर,सैनिक शैलेन्द्र सिंह राजपूत, मुकेश सोनगरा की सराहनीय भूमिका रही।