कार नही होने पर विधायक जी मोटरसाइकिल से निकल पड़े भोपाल दस्तावेज जमा करवाने।
रतलाम(नवीन टांक)।रतलाम के सैलाना विधायक पहले ही जीत के बाद चर्चा में थे लेकिन बाइक से भोपाल जाते तस्वीर सामने आने के बाद और ज्यादा चर्चाओं में आ गए , दरसल सैलाना विधायक कमलेश्वर को अपने दस्तावेज लेकर भोपाल जाना था लेकिन आर्थिक हालत ठीक नही होने के कारण विधायक के पास चार पहिया वाहन नही है और ऐसे में ये विधायक अपने दोस्त की बाइक से ही भोपाल निकल पड़े है।video
विधायक का कहना है कि आर्थिक हालात ठीक नही है और विधायक की तनख्वाह से कोशिश करेंगे कि गाड़ी की व्यवस्था हो सके , वही विधायक कमलेश्वर का यह भी मानना है कि उन्हें मंत्री मंडल में लिया जा सकता है ऐसे में वाहन मिल सकता है।