12 नवम्बर को उज्जैन आएंगे उपराष्ट्रपति महाकाल दर्शन के बाद,कालिदास समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कलेक्टर ने प्रशासनिक अमले के साथ उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों व मार्ग का निरीक्षण किया,सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।
उज्जैन। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को सुबह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उज्जैन में प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों व मार्ग का निरीक्षण प्रशासनिक अमले के साथ कर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए।कलेक्टर द्वारा सर्वप्रथम हेलीपैड पर निरीक्षण कर वहां अतिथियों के आगमन स्थल के आसपास ब्रांडिंग और आसपास ग्रास कटिंग किए जाने के निर्देश दिए गए।कालिदास अकादमी परिसर में महाकवि कालिदास की मूर्ति और उसके आसपास के पत्थरों की साफ सफाई और पॉलिश करने के निर्देश दिए गए । अकादमी परिसर में बन रहे कार्यक्रम स्थल के आसपास साफ सफाई, रेलिंग की कलरिंग , वीआईपी रेस्टरूम और ग्रीन रूम में अन्य व्यवस्थाएं शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए गए।कलेक्टर ने कहा कि माननीय उपराष्ट्रपति महोदय के कार्यक्रम की गरिमा को ध्यान में रखते हुए फिनिशिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। माननीय उपराष्ट्रपति महोदय का काफिला जहां से निकलेगा उस मार्ग की साफ सफाई और आसपास रंग रोगन का कार्य किया जाए।इंदौर रोड से हरी फाटक ब्रिज की तरफ आने वाले मार्ग के दोनों तरफ सर्विस रोड और डिवाइडर पर रंग-रोगन किया जाए। इंदौर रोड पर स्थित होटल संचालक की बैठक बुलाई जाए। संचालकों से कहा जाए कि वे सड़क किनारे स्थित अपनी होटल के क्षेत्र की साफ सफाई और रंग रोगन करवाएं।हरि फाटक ब्रिज के समीप स्थित वाहनों की पार्किंग स्थल पर रंग-रोगन और साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए।महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर कलेक्टर द्वारा श्री महाकाल लोक में पर्याप्त साफ सफाई और रंग रोगन का कार्य करवाए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति गणेश कुमार धाकड़ एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
2 घण्टे शहर में रहेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ,उज्जैन आते ही सबसे पहले महाकाल मन्दिर जा सकते है। बाबा महाकाल का गर्भग्रह से पूजन अर्चन करेंगे। जिसके कालिदास समारोह के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होकर कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे। प्रशासन की तरफ से अभी मिनिट 2 मिनिट कार्य्रकम जारी नही हुआ है।