Upsarpanch election:गोयला में एक बार फिर सरपँच शर्मा का दबदबा ,दुगने वोट से उपसरपंच का चुनाव चौधरी जीते। ।

गोयला में एक बार फिर सरपँच शर्मा का दबदबा ,दुगने वोट से उपसरपंच का चुनाव चौधरी जीते। ।

घट्टिया/ उज्जैन। जिले के ग्राम पंचायतो में रिक्त पड़े उपसरपंच के पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। यह चुनाव जीतना छोटा होता है उतना ही दिलचस्प होता है । इस छोटे चुनाव में प्रत्याशी अपना दमखम दिखाते है । शुक्रवार को आज रिक्त उपसरपँच का चुनाव जिले की घट्टिया जनपद के ग्राम गोयला बुजुर्ग में भी सम्पन्न हुआ।
गोयला बुजुर्ग हमेशा ही सुर्खियो में रहता है । क्योंकि यह के दबंग सरपँच हरीनारायण शर्मा के विकास कार्यो को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते है । जिले में एक मात्र बड़े स्तर पर गांव में अतिक्रमण हटाने की पहल करने वाले सरपँच हरीनारायण शर्मा है । गांव के विकासकार्यो में रोड़ा बन रहे अतिक्रमण हटाकर सुर्खियों में आये थे सरपँच।
आज सम्पन्न हुए उपसरपंच में एक फिर सरपँच हरीनारायण शर्मा का दबदबा देखने को मिले। आज सरपँच व 14पंच सहित 15 लोगो ने चुनाव में मतदान किया। जिसमें दो प्रत्याशी थे। शांतिबाई पति तोलाराम व रायसिंह चौधरी थे।
राजनीतिक गुटबाजी होने के कारण यह चुनाव ओर भी दिलचस्प हो गया था।क्योंकि उपसरपंच का ग्राम सभा सहित अन्य बैठकों में हस्तक्षेप रहता है । अपने प्रत्याशी को जिताने लिए कशमकश का मामला रहा । सरपँच हरीनारायण शर्मा समर्थित रायसिंह चौधरी ने जीत हासिल की जिन्हें 10 वोट मिले । वही शांतिबाई को मात्रा 5 वोट मिले । पीठासीन अधिकारी पवन मालवीय ने रायसिंह चौधरी को विजय घोषित किया। दुगने वोट से जीत हासिल करने पर ग्राम वासियों व सरपँच ने चौधरी को बधाई दी।

गांव में एक ब्राह्मण का परिवार होने के बाद भी विकास कार्यो को लेकर शर्मा का दबदबा।

गोयला बुजुर्ग में एक मात्र सरपंच हरीनारायण शर्मा का ब्राह्मण परिवार से है । व गांव में अन्य समाज के लोग है । विकासकार्यो को लेकर हमेशा कटिबद्ध रहने वाले व गांव के धार्मिक कार्यक्रमो में सक्रिय रहने वाले शर्मा पर गांव की जनता विस्वास करती है । जिसका प्रतिफल रहा कि आज उपसरपंच के चुनाव में भी सरपँच शर्मा समर्थित प्रत्याशी विजय हुआ।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें