Ujjain SP jumped from the plane: एसपी प्रदीप शर्मा ने प्लेन से 10 हजार फीट की ऊँचाई से से लगाई छलांग।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने प्लेन से 10 हजार फीट की ऊँचाई से से लगाई छलांग।

 उज्जैन(ब्यूरो रिपोर्ट)।मध्यप्रदेश के उज्जैन में शनिवार को स्काई डाइविंग फेस्टिवल की शुरुआत हुई, जो अगले तीन महीने तक चलेगा। इस आयोजन का उद्देश्य एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देना है। स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा लगातार चौथे वर्ष किया जा रहा है। इस दौरान पर्यटकों को 10,000 फीट की ऊंचाई से कूद कर महाकाल की नगरी उज्जैन का नज़ारा देखने का रोमांचक अवसर मिलेगा।

शुभारंभ के बाद पहली छलांग उज्जैन एसपी ने लगाई।
देवास रोड स्थित दताना एयर स्ट्रिप पर उज्जैन की नगर निगम सभापति कलावती यादव, कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा पहुंचे। शुभारंभ के बाद एसपी प्रदीप शर्मा ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग कर इस फेस्टिवल का आगाज़ किया। एसपी शर्मा ने इसे अद्वितीय अनुभव बताया और कहा कि इसे शब्दों में बयां कर पाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आसमान से महाकाल नगरी को देखना अद्भुत था और सभी को इस रोमांच का अनुभव लेना चाहिए।

स्काई डाइविंग के रोमांचक अनुभव की जानकारी:
स्काई हाईट कंपनी के को-फाउंडर दिग्विजय सिंह ने बताया कि प्रतिदिन 12 से 15 जंप करवाई जा रही हैं और अब तक 100 से अधिक लोगों ने जंप के लिए बुकिंग करवाई है। एक जंप की लागत 30 हजार रुपये (प्लस टैक्स) है, जिसमें एक वीडियो और 75 फोटो भी शामिल होंगे। फेस्टिवल में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग ही भाग ले सकते हैं। 18 से कम उम्र के युवाओं के लिए माता-पिता की अनुमति आवश्यक है, जबकि कमर दर्द जैसी समस्याओं से पीड़ित लोगों को स्काई डाइविंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस फेस्टिवल के माध्यम से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एडवेंचर टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उज्जैन के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी उजागर कर रहा है।

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें