Ujjain news: कृषि साख सहकारी संस्था गोयला बुजुर्ग की विशेष साधारण सभा सम्पन्न हुई,संस्था का पुर्नगठन हुआ।

कृषि साख सहकारी संस्था गोयला बुजुर्ग की विशेष साधारण सभा सम्पन्न हुई,संस्था का पुर्नगठन हुआ।

घट्टिया/उज्जैन(मयंक गुर्जर)। बहुउद्देशीय कृषि साख सहकारी संस्था गोयला बुजुर्ग की विशेष साधारण सभा का आयोजन प्रशासक चंद्रशेखर असोटिया की अध्यक्षता में हुआ।

इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा भेरूगढ़ के शाखा प्रबंधक मनोहर सिंह चौहान, ग्राम गोयला बुजुर्ग के सरपंच हरिनारायण शर्मा ,संस्था के पूर्व अध्यक्ष करणसिंह भटोल, पुर्व सरपंच भंवरसिंह पटेल,वासुदेव उपाध्याय,भेरूलाल उपाध्याय गोयला बुजुर्ग , जगदीश चौधरी, रायसिंह चौधरी धुलेटिया, चंद्रपाल गुर्जर सिपावरा की उपस्थिति ने सम्पन्न हुआ। समिति प्रबंधक महेन्द्र भावसार द्वारा संस्था के पुर्नगठन की जानकारी दी। प्रोसिडिंग का वाचन सभी उपस्थित सदस्यों के समक्ष किया गया। इस अवसर पर ग्राम गोयला बुजुर्ग के सरपंच हरिनारायण शर्मा द्वारा संस्था के क्षतिग्रस्त खाद गोडाउन की जगह नवीन खाद गोडाउन बनाने का प्रस्ताव किया गया एवं नवीन खाद गोडाउन हेतु प्रशासकीय भुगि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया जिसको सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा समर्थन किया गया।

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें