Ujjain news : जिला पंचायत उपाध्यक्ष की गृह पंचायत में चल रहा भ्रष्टाचार का बड़ा खेल,सरपँच द्वारा किये गए भ्रष्टाचार की हुई शिकायत।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष की गृह पंचायत में चल रहा भ्रष्टाचार का बड़ा खेल,सरपँच द्वारा किये गए भ्रष्टाचार की हुई शिकायत।

घट्टिया/उज्जैन। उज्जैन जिले की घट्टिया जनपद की ग्राम पंचायत अमरपुरा में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल चल रहा है । जिसमें ग्राम पंचायत सरपँच माया हिन्दूलाल मालवीय ,सचिव रमेश राठौर, इंजीनियर राकेश नारगाड़े की मिली भगत है ग्राम पंचायत में हो रहे विकासकार्यो को गुणवत्ताहीन तरीके से किया जा रहा है । जिसकी शिकायत अब अधिकारियों के पास पहुँची है देखना यह होगा अब क्या कार्यवाही होती है। या राजनीतिक सरक्षंण प्राप्त सरपँच प्रतिनिधि को अभयदान मिलता है।

सांसद निधि के शेड को डकार गया सरपँच प्रतिनिधि ।

शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि सांसद निधि से मिला स्थाई शेड निर्माण में इस्तेमाल की निर्माण सामग्री बाजार रेट से अधिक रेट में खरीदी गई उसके बाद अनियमितता बरतते हुए गुणवत्ताहीन कार्य किया गया । वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 5 लाख का शेड 1 लाख में तैयार करके बाकी राशि से सब भ्रष्टाचारियों ने अपनी जेब भर ली गई।

भ्रष्टाचार के बिल किसके आदेश से लगा व जिसके आदेश से बिल पास हुआ है । यदि पूरे घोटाले की निष्पक्षता से जांच होती है तो कई बड़ी मछली सामने आ सकती है।

 

 

जिला पंचायत उपाध्यक्ष की ग्राम पंचायत होने के कारण नहीं होती है कार्रवाई।

अमरपुरा ग्राम पंचायत जिला पंचायत उपाध्यक्ष की गृह पंचायत है जिसके कारण सरपँच के हौसले बुलंद है । जिससे की अधिकारी कार्यवाही करने से बचते है । अब देखना यह कि हो रहे भ्रष्टाचार पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष संज्ञान लेकर क्या कार्रवाई करवाती है या अपने गांव के सरपंच को अभयदान मिलेगा । क्योंकि खुद के ही गांव में भ्रष्टाचार हेतु जिले की ओर पंचायत से क्या उम्मीद कर सकते हैं ?

पूरे मामले में घट्टिया जनपद सीईओ गुमान सिंह मुजाल्दे से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया की शिकायत प्राप्त हुई है दल बनाकर जांच करवाया जा रहा है।

अगले अंक में पढ़े और भी खुलासे।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें