गोयला बुजुर्ग में भारी विरोध के बीच प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण ,राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक के साथ हुई अभद्रता के साथ धक्का-मुक्की।
घट्टिया /उज्जैन (मयंक गुर्जर)। जिले के घट्टिया तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोयला बुजुर्ग में पशु मरघट की जमीन पर गांव के ही बाबु खां पिता नन्ने खां ने अवैध अतिक्रमण कर पशु तबेला बना रखा था । जिससे गांव की नालियों का पानी रुका हुआ था । जिसको लेकर नायब तहसीलदार ने कब्जाधारी पक्ष को बेदखली का आदेश दिया था। जिसके खिलाफ कब्जाधारी कोर्ट गए थे ,जिसमे वह नायब तहसीलदार कोर्ट व जिला कोर्ट से केस हार गया था, व कोर्ट ने बेदखल का आदेश दिया था।
एसडीएम के निर्देश पर प्रशासन व पुलिस की टीम अतिक्रमण हटाने पहुँची । जिसको कब्जाधारी पक्ष के परिवार व महिलाओं का काफी विरोध का सामना करना पड़ा।
सख्ती से राजस्व निरीक्षक मोतीलाल कटारा व उपनिरीक्षक शोभाराम किराड़ की टीम ने पशु तबले से पशु निकलवाकर आंशिक रूप से अतिक्रमण को हटाया गया । बारिश को देखते हुए मानवता दिखाकर प्रशासन ने फसल रखे हुए स्थान को छोड़ा व कब्ज़ाधारी ने लिखित में लिखकर दिया कि बारिश बाद स्वयं ही अतिक्रमण हटा लेगा।
राजस्व निरीक्षक व उपनिरीक्षक के साथ अभद्रता के साथ”धक्का-मुक्की की।
अतिक्रमण हटाने पहुँचे राजस्व निरीक्षक मोतीलाल कटारा व उपनिरीक्षक शोभाराम किराड़ के साथ कब्जाधारी के परिवार के लोगो ने अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की की ,जिससे माहौल गहमा गहमी का हो गयी । अभद्रता कर रहे लोगो को पुलिस सख्ती से हटाया ,व कार्यवाही शुरू की।
पालतू कुत्ते ने किया हमला।
अतिक्रमण हटाने पहुँची टीम को परिवार के साथ पालतू कुत्ते का भी सामना करना पड़ा। क़ब्ज़ाधारी लोगो ने कब्जे वाले तबेले के गेट पर पालतू कुत्ता बांध दिया था, जो टीम पर हमला करते हुए काटने का प्रयास करता रहा, देखते ही देखते कुत्ते ने एक को अपना शिकार बना लिया व काट लिया ,जो अब चरक अस्पताल में रेबीज का इंजेक्शन लगवा रहा है।
मामले में राजस्व निरीक्षक कटारा ने बताया कि नायब तहसीलदार के नाम का फर्जी पट्टा भी आगे सामने आ सकता है । जो जांच का विषय है।
