नागदा/ उज्जैन(मयंक गुर्जर)। गुरुवार की सुबह बैरछा निवासी एक व्यक्ति पुलिस थाने पहुंचा और उसके भाई की हत्या होने की बात कहीं, जिसकी पुष्टि के लिए पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्चिंग किया तो व्यक्ति जीवित मिला, परिजनों ने सुचर्नाकर्ता को मानसिक रुप से विक्षिप्त होना बताया। उक्त व्यक्ति ने पुलिस को लगभग एक घंटे तक छकाया।
– शहर से लगभग 15 किमी दूर स्थित गांव बैरछा निवासी मांगूसिंह पिता जुझारसिंह गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे पुलिस थाने नागदा पहुंचा और कहने लगा कि मेरे भाई पप्पुसिंह की हत्या हो गई है, जिसका सिर किसी ने तलवार से काट दिया है यह सुनकर पुलिस हरकत में आ गई। सूचना मिलने के बाद एसआई विरेंद्रसिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस फोर्स मांगुसिंह को लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मांगूसिंह ने वह स्थान बताया जहां पप्पुसिंह सोया करता था, पप्पु सिंह मौके पर नहीं था। भारी पुलिस बल को देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी मौके पर एकत्रित हो गए। पुष्टि करने के लिए पुलिस ने पप्पुङ्क्षसह को बुलाया, कुछ समय के बाद पप्पुसिंह मौके पर आया, जब पुलिस ने राहत की सांस ली। ग्रामीण रामेश्वर नंदेड़ा एवं भारत नंदेड़ा ने संयुक्त रुप से बताया कि मांगुसिंह, पप्पुसिंह और रामसिंह तीनों भाई है मांगूसिंह पिछले तीन चार दिनों से अत्याधिक शराब का सेवन कर रहा है जिससे मानसिक संतुलन ठीक नहीं है इसी के चलते वह पुलिस को लेकर नागदा से बैरछा आ गया। मागुसिंह बार बार कहता रहा कि घटनाक्रम रात्रि साढ़े दस बजे का है यदि मै झुठ बोल रहा हूं तो शनि मंदिर के कैमरे चैक कर लो, ग्रामीणों ने बताया शनि मंदिर पर कैमरे ही नहंी लगे है। इस दौरान एसआई राजेश कलमी, प्रधान आरक्षक सोमसिंह भदौरिया, सुनीलसिंह बैस, सीयाराम, आरक्षक सुरेश डांगी आदि मौजूद रहे।
