Ujjain news :उज्जैन के एक गांव में 30 घण्टे में हुई चार मौत,गांव पसरा मातम,हर कोई सहमा हुआ,जाने कैसे हुई इतनी मौत।

 

  • कमठाना गांव में 30 घंटे में चार मौत , गांव में पसरा मातम।
  • दो आत्महत्या, एक एक्सीडेंट और एक हार्ट अटैक से मौत।
  • तीन युवा की मौत से ही हर कोई सहमा सहमा।
  • युवाओं में आत्मसाहस जगाने का प्रशिक्षण शिविर जरुरी।पुलिस ने मर्ग कायम कर मौत की जांच में जुटी ।

उज्जैन(मयंक गुर्जर)। खाचरोद तहसील के कमठाना गांव में पिछले 30 घंटे में तीन जवान मौत और एक बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गयी, जिसमे गांव में शोक की लहर छा गयी।ग्रामीण जनप्रतिनिधि ने बताया कि सोमवार को एक्सीडेंट में युवक सीताराम चंद्रवंशी ने दम तोड़ दिया, फिर एक बुजुर्ग अंनतदास बैरागी जिन्होंने 3 माह से गांव वालों को नि:शुल्क पानी पिलाया उनकी हार्टअटैक से मौत के बाद ,दोपहर में युवक प्रद्युम्न पाटीदार 20 वर्ष ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली ।

फिर सोमवार – मंगलवार की रात में ब्राह्मण समाज के पंकज शर्मा  नामक 22 वर्षीय युवा ने फांसी लगा ली।जिससे पुरा गांव गमहीन हो गया ।

हर कोई अचानक इतनी मौत होने से स्तम्भ है ।दो आत्महत्या मामले में भाटपचलाना थाना पुलिस के एएसआई सुनील परमार ने जानकारी में बताया कि मर्ग कायम कर खाचरोद शासकीय अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम में करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चलेगा।

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें