गौरव धाकड़ बने महर्षि संस्कृत विश्वविद्यालय में कार्यपरिषद सदस्य।
उज्जैन। युवा नेता गौरव धाकड़ जिन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ।
अब उन्हें मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव की अनुशंसा पर महर्षि पाणिनि संस्कृत व वैदिक विश्वविद्यालय में कार्य परिषद सदस्य गौरव धाकड़ को नियुक्त किया गया । जिसका मप्र राज्य भवन से जारी पत्र बताया कि महर्षि पाणिनि संस्कृत व वैदिक विश्विद्यालय अधिनियम 2006 की धारा 17 की उप धारा 2 की कंडिका 6 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए कुलाधिपति(राज्यपाल मप्र) ने महर्षि पाणिनि संस्कृत व वैदिक विश्विद्यालय में कार्य परिषद सदस्य नियुक्त किया।
यह खबर शहर पहुचंते ही धाकड़ को बधाई देने वालो का तांता लग गया । दिन भर बधाई व सम्मान का दौर चलता रहा।
गौरव धाकड़ लंबे समय से एबीवीपी दिल्ली और मध्यभारत में विभिन्न पदों पर व विधानसभा चुनाव में सीएम डॉ मोहन यादव के लिए शक्ति केंद्र प्रभारी थे, जिससे उनकी विधानसभा चुनाव में जीत में अहम भूमिका रही।
गौरव धाकड़ जब सुखिर्यो में आये थे जब इन्होंने विधानसभा चुनाव के पूर्व घट्टिया विधानसभा के बांसखेड़ी के माजरा के ग्रामीणो बारिश की रोड की समस्या की परेशानी बताई थी । जिससे ग्रामीणो को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा था।
तब धाकड़ ने अपने निजी खर्च से गांव तक पहुँच मार्ग का निर्माण करवाया था । व गांव-गांव स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणो स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई थी ।
