Ujjain news :शराब ठेकेदार के पूर्व कर्मचारी 302 ने अपने साथियों के साथ लाखो की लूट की घटना को अंजाम दिया,पुलिस जाँच में जुटी।।

नागदा/ उज्जैन। प्रकाशनगर गली नंबर तीन में शराब ठेकेदार के आफिस में बुधवार की सुबह दो बाईक पर आए पांच युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। दोपहर में डीआईजी ने उज्जैन से आकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और बंद कमरे में शराब ठेकेदार के कर्मचारियों से पुछताछ की। डीआईजी ने लूट की वारदात में 18 लाख 30 हजार रुपए नगदी, सोने की चैन ले जाने की बात कहीं। आरोपियों को पकडऩे के लिए सायबर सेल टीम की मदद की जा रही है।

वीडियो देखने के लिए लिंक खोले।

https://youtu.be/8_uUFSbfqEI?si=dkqnoW3UJZwKc-Xb
– बुधवार की सुबह लगभग साढ़े नौ बजे शराब ठेकेदार (शिवबाबा फ्रुट प्रायवेट लिमिटेड) के कार्यालय पर बाईक (आरवनफाईव और केएमटी) पर पांच युवक आए और लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था और दो के मंहू खुले थे। इस दौरान आफिस में मुनीक सोहन मीणा, मैनेजर नीरज, कैशियर नरेश, सहायक कैशियर मनीष कैश की गिनती कर रहे थे। आरोपियों ने मैनेजर नीरज को कट्टा अड़ाया और दो को चाकू की दिखाकर सामने पड़े 18 लाख 30 हजार रुपए झोले में डाले। आरोपियों ने लॉकर भी खुलवाया जिसमें से दस हजार रुपए मिले। इस दौरान मैनेजर नीरज के गले से सोने की चैन तोडऩे की बात भी कहीं जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही टीआई अमृतलाल गवरी मौके पर पहुंच गए थे, कुछ समय बाद सीएसपी ब्रजेशकुमार श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोपहर में डीआईजी नवनीत भसीन भी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों से बंद कमरे में पुछताछ की। प्रथम दृष्टया आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद जावरा कि ओर जाने की बात सामने आई है। वारदात को अंजाम देते समय आरोपी ने कहा कि मैं कौशल गुर्जर 302 हूं कह देना ठेकेदार से लूटकर ले गया है। बता दे कि होटल, ढाबे वालो से वसूली को लेकर ठेकेदार ने आरोपी कोषलसिंह पुत्र सिकंदरसिंह निवासी गांव डोहरपुर थाना बिजोली जिला ग्वालियर को मारपीट कर 18 अक्टुबर 2024 को काम से निकाल दिया था। वही उसे चुब गया था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कौशल गुर्जर ग्वालियर जिले का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है उसने 14 वर्ष की आयु में ही हत्या कर दी थी तभी उसका निक्क ने 302 पड़ गया था। कौशल पर लगभग 20 प्रकरण दर्ज है वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुरी जानकारी थी कैश कितने बजे आते और कब जमा होता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम गठित कर दी है।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें