उज्जैन। अटल बिहारी वाजपेई हिन्दी विश्व विद्यालय भोपाल द्वारा संचालित अध्यायन केन्द्र क्रमांक 302 का पत्रोउपाधि दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न हुए 90 विद्यार्थियों को पत्रउपाधि देकर किया गया सम्मानित।
अटल बिहारी वाजपेई हिन्दी विश्व विद्यालय भोपाल द्वारा संचालित अध्यायन केन्द्र क्रमांक 302 का पत्रोउपाधि दीक्षांत समारोह हुआ संपन्न कार्यक्रम में आय अतिथिओ ने 90 विद्यार्थियों को पत्रउपाधि देकर सम्मानित किया । अटल बिहारी वाजपेई हिन्दी विश्व विद्यालय भोपाल के अध्ययन केंद्र क्रमांक 302 के प्रभारी डॉक्टर दिनेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे द्वारा अटल बिहारी वाजपेई हिन्दी विश्व विद्यालय भोपाल एवं साक्षी सहेली महिला जन कल्याण बहुउद्देशी समिति के माध्यम से किसी भी विषय में 12वीं पास विद्यार्थियों को मेडिकल की फील्ड में रोजगार के लिए उचित शैक्षणिक योग्यता दी जाती है। जिसमें मुख्य रूप से प्राथमिक चिकित्सा उपचार, आधारभूत स्वास्थ्य संरक्षण पत्रउपाधि, स्नातकोत्तर स्वास्थ्य संरक्षण उपाधि, हॉस्पिटल मैनेजमेंट पत्र उपाधि एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा उपाधि का अध्ययन कराया जाता है। इन सभी विषयों में पास विद्यार्थियों का आज हमारे द्वारा पत्रउपाधि दीक्षांत समारोह का आयोजित किया गया है। इस वर्ष 90 विद्यार्थियों को पत्र उपाधि देकर सम्मानित किया गया है। इस वर्ष हमारे अध्ययन केंद्र पर साढे चार सौ विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। जिनकी आगामी दिनों में परीक्षा होने वाली है। उसके बाद में नई बैच के लिए एडमिशन ओपन किए जाएंगे जिस भी 12वीं विद्यार्थी को चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवा देना हो वह हमारे अध्ययन केंद्र पर आकर हमसे संपर्क कर सकता है। आज पिछली बैच में उत्तरीण विद्यार्थियों का पत्र उपाधि दीक्षांत समारोह किया जा रहा है । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ,विशेष अतिथि पूर्व फार्मेसी कौंसिल अध्यक्ष ओम जैन ,साक्षी सहेली महिला जनकल्याण बहुउद्देश्य समिति की अध्यक्ष राठौर मैडम, पूर्व सीएमएचओ संजय शर्मा एवं डॉक्टर राम अरोड़ा मुख्य रूप से उपस्थित हुए और सभी अभ्यर्थियों को पत्र उपाधि देकर सम्मानित किया ।और अध्ययन केंद्र की तारीफ करते हुए सभी अतिथियों ने डॉक्टर दिनेश जोशी की सराहना की और सभी विद्यार्थियों को अपने भविष्य में ईमानदारी और मेहनत करने की सलाह दी।