Ujjain news : जमीन खरीदने के बाद किसानो के साथ धोखाधड़ी का मामला,किसानों को नही दिए रुपये,किसानों ने सन्तोष कोठारी पर लगाया आरोप।

जमीन खरीदने के बाद किसानो के साथ धोखाधड़ी का मामला,किसानों को नही दिए रुपये,किसानों ने सन्तोष कोठारी पर लगाया आरोप।

उज्जैन(मयंक गुर्जर)। जिले के उन्हेंल तहसील के ग्राम रूपाखेड़ी के किसानों ने उज्जैन के सन्तोष कोठारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि सन्तोष कोठारी द्वारा उनकी जमीन खरीदी गई। किसानों से रजिस्ट्री करवाकर छल पूर्वक रुपये नही दिए गए। किसानों ने अपना दर्द बयां करते बताया की अब अनावेदक द्वारा झूठे आरोप लगाकर पुलिस केस बनाया जा रहा है । जिसमे कई किसान पीड़ित है । जो अब दर दर भटक रहे ,उन्हेंल व आसपास के किसान बड़ी संख्या में कोठारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि हम काफी पीड़ित है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओर भी किसान सामने आ सकते है ।

वही ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि हमने सन्तोष कोठारी से प्लाट खरीदे थे जिसके रुपये भी दे दिये, जिसकी रजिस्ट्री है फिर भी हमें कब्जा नही दिया गया।

वही चर्चा में अनिल पटेल ने बताया कि सन्तोष कोठारी के साथ मेरी पार्टनरशिप थी मेरे साथ भी धोखाधड़ी की है व जमीन पर अभी मेरा ही कब्जा है ,जिस पर सोयाबीन सही से नही उगी थी ,मेने कल खेत जोत दिया है व वापस सोयाबीन बोयेंगे, मेरे पर लगाये गए आरोप सभी निराधार है । व मेरे पर दबाव बनाने के लिए झूठा प्रकरण भी उन्हेंल थाने में दर्ज करवा दिया।

साथ ही पदम पटेल ने बताया कि मेरे माध्यम से जमीन का सौदा हुआ था मेरे भी मजदूरी सन्तोष कोठारी व अनिल पटेल नही दी । व अब झूठे आरोप लगा रहे है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सन्तोष कोठारी व अनिल पटेल की सालों से पार्टनरशिप होने के कारण अनिल पटेल का कोठारी पर पूरा विस्वास था व करोड़ो का लेन-देन कोठारी के हस्ते किया जाने लगा । जब सन्तोष कोठारी को खोट आने लगी तो अनिल व अन्य किसान , ग्रामीणो के साथ धोधाखडी शुरू कर दी । धीरे-धीरे जब ग्रामीणो को पता चला तो सामने आने लगे ,पूरे मामले की प्रशासन द्वारा जाँच की जाए तो बड़े जालसाजों का खुलासा हों सकता है ।

मामले में सन्तोष कोठारी से सम्पर्क करना चाहा तो सम्पर्क न हो पाया।

हम हमारे चेनल के माध्यम से यह सलाह देना चाहते है कि ऐसे दलालों से सावधान रहें । किसान व ग्रामीणो द्वारा लगाए गए आरोप की पुष्टि समाचार हैडलाइन नही करता है।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें