ग्राम बाजनातलाई में जमीन विवाद को लेकर प्राणघातक हमला,जमानत मिलने के बाद आरोपियो के हौसले बुलंद,पीड़ित परिवार को जान का खतरा।
उज्जैन।जिले के माकड़ौन थाना क्षेत्र में विगत दिनों जमीन विवाद को लेकर ग्राम बाजनातलाई में पीड़ित अनिताबाई व उनके पति जितेंद सिंह व सास राजुबाई के साथ आरोपीगण गोपी,प्रभु,रंजीत,चेनसिंह ,सौदान,अरुण के द्वारा जमीन विवाद को लेकर प्राणघातक हमला कर दिया ।
जमीन हड़पना चाहते है हमले तीनो पीड़ित को गम्भीर चोट है जिसमे अनिता का हाथ टूट गया , पति जितेंद को सिर में गम्भीर चोंट आयी व सास राजुबाई कोमा में है। आरोपियो को थाने से जमानत मिलने के बाद लगातार गांव में खुलेआम घूम रहे ,जिससे पीड़ित परिवार को जान को खतरा है । जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर धारा बढ़ाकर आरोपियो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
