आर्मी ट्रेनिंग पूरी कर गांव लौटे जीत का सरपंच व ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत सम्मान।
उज्जैन(मयंक गुर्जर)।जिले की घट्टिया तहसील के ग्राम गोयला बुजुर्ग के हुकुम आंजना के पुत्र जीत पटेल का चयन भारतीय सेना के लिए अग्निवीर योजना में चयन हुआ था। नासिक ट्रेनिंग सेंटर से कठिन ट्रेनिंग पूरी कर अपने घर लौटे जीत पटेल का ग्राम पंचायत के सरपंच हरिनारायण शर्मा ,ग्रामीण व शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों ने जीत पटेल का भव्य स्वागत व सम्मान किया। सरपंच हरिनारायण शर्मा मैं कहां किया गर्व की बात है हमारे गांव पहला युवक देश सेवा के लिए चयनित हुआ।
व उसके परिवार जनों को बधाई व शुभकामनाएं।इस अवसर पर उपसरपंच रायसिंह चौधरी, शिक्षक दिनेश चौहान,प्रतिभा पंड्या, ज्योति पांडे, एईओ डॉ किरण मकवाना,सीएचओ कामरेन शेख ,नटवरलाल जोशी, मयाराम चौधरी,गोकुल चौधरी,शिवनारायण पांचाल, ईश्वर जायसवाल ,डॉ शंकरलाल चौधरी, संदीप जोशी,करण सिंह आंजना ,ग्रामीण व परिवारजन उपस्थित रहे।