महिदपुर क्षेत्र में अब खिलने लगा कमल ………
महिदपुर /उज्जैन( स्वस्तिक चौधरी)। इस वर्ष वर्षाकाल के अंतिम दौर में हुइ बारिश ने क्षेत्र के कुँए , बावड़ी , तालाब , तलैया , नदिया अपनी पूर्ण क्षमता के साथ भर दिए। जिससे आने वाली फसल और पिने योग्य पानी के लिए पर्याप्त व्यवस्था हो सकेगी। क्षेत्र के कास्तकार बन्धुओं ने भी अपनी मेहनत से क्षेत्र के तालाबो में आगामी नवरात्री एवं दीपोत्सव को लेकर कमल की फसल उगाई है।
धीरे धीरे अब गुलाबी व सफेद कमल खिलने लगे है। सनातन धर्म में देवी पूजा के दौरान कमल के फूल का विशेष महत्व होता है। जिसे हर कोई अपनी श्रद्धा के अनुसार देवताओं को अर्पित करता है। ग्रामीण अंचल में भ्रमण के दौरान हमारे प्रतिनिधि को क्षेत्र के गांव छींग़री की तलाई में खिल रहे है गुलाबी ओर सफ़ेद कमल के फुल दिखाई दिए जिसे उन्होने अपने कैमरे में कैद किया। यहा से गुजरने वाले राहगीर भी खिले कमल देख कर फोटो लेने से अपने आप को रोक नहीं पाते।
फोटो :स्वस्तिक चौधरी।