Rajnikanth को जिसने दिखाई ‘हीरो’ बनने की राह, आज वो है ‘जेलर’ की सफलता से गदगद, 40 साल पुराना है याराना

मुंबई. अगस्त महीने में यदि मनोरंजन की दुनिया की प्रमुख हलचल की बात करें तो सबसे पहले रजनीकांत का नाम सामने आएगा. थलाइवर की फिल्म ‘जेलर’ कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. ना सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी रजनीकांत का क्रेज बना हुआ है और इसका असर सीधे कलेक्शन पर दिख रहा है. रजनीकांत के फैंस तो उनकी इस सफलता से खुश हैं ही, लेकिन एक और शख्स है, जिसे दिल से खुशी हो रही है. ये वही व्यक्ति है,​ जिसने कभी रजनीकांत को ‘हीरो’ बनने का सक्सेस मंत्रा दिया था.

हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वह हैं कमल हासन. साउथ इंडस्ट्री के महान एक्टर कमल हासन और रजनीकांत का याराना 40 साल से भी ज्यादा पुराना है. करियर के शुरुआती दौर में जब कमल लीड रोल प्ले किया करते थे, तब रजनीकांत इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे. साल 1975 में उन्होंने के. बालचंद्र की फिल्म Apoorva Raagangal में एक छोटा किरदार निभाया. फिल्म के लीड हीरो कमल हासन थे. यहीं से इस खास दोस्ती की शुरुआत हुई थी.

Rajnikanth, Rajnikanth latest news, Rajnikanth and kamal haasan, Rajnikanth and kamal haasan debut movie, Rajnikanth and kamal haasan first movie, Rajnikanth and kamal haasan friendship, Rajnikanth and kamal haasan 40 year friendship, kamal haasan happy with jailer success, kamal haasan congratulates rajnikanth, Rajnikanth jailer movie collection, jailer box office collection, vikram box office collection, jailer day wise collection, jailer movie box office, jailer ki kitni hui kamai, jailer director, jailer release date, kamal haasan next movie, south cinema

Rajnikanth and Kamal Haasan

Collection Blast: ब्लॉकबस्टर अगस्त, छाप दिए 800 करोड़! ‘जेलर साहब’ सबसे आगे तो ‘तारा सिंह’ भी दे रहे टक्कर

‘विक्रम’ का तोड़ दिया रिकॉर्ड
रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज हुई थी और इसे नेल्सन दिलीपकुमार ने निर्देशित किया है. फिल्म ने पहले ही दिन 90 करोड़ से शुरुआत की थी और अब यह 450 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी है. थलाइवर की फिल्म ने कमल हासन की फिल्म ‘विक्रम’ का 410 करोड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. कमल अपने अजीज दोस्त की सफलता से बहुत खुश हैं और उन्होंने रजनी को बधाई देते हुए ‘well done’ कहा है. साथ ही कमल ने नेल्सन को भी बधाई दी है. कमल फिलहाल प्रभास की फिल्म ‘Kalki 2898 AD’ में बिजी हैं.

कमल ने ही दी थी सलाह
बता दें कि फिल्म ‘बालु जेनु’ में रजनीकांत ने नकारात्मक किरदार निभाया, जिसे पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में नकारात्मक भूमिका निभाई. रजनीकांत के स्टाइल को लोग पसंद करने लगे और वे भी साइड और नेगेटिव किरदार करके खुश थे. लेकिन एक बार कमल ने रजनी से कहा, ‘तुम बहुत अच्छा काम कर रहे हो लेकिन अगर ऐसे ही नकारात्मक और साइड किरदार निभाते रहोगे तो कभी लीड एक्टर नहीं बन सकोगे.’ बस इसके बाद रजनी ने हीरो की भूमिका वाली फिल्में साइन करना शुरू कर दिया और आज वे मनोरंजन की दुनिया के बादशाह हैं.

Tags: Kamal haasan, Rajnikanth, South cinema

Source link

Leave a Comment






यह भी पढ़ें