Murder ujjain :बिहारिया में मायके में महिला की हत्या,परिजनों को पति पर संदेह।

ग्राम बिहारिया में हुआ महिला का मर्डर।
मृतक महिला के परिजनों को पति व उसके साथियों पर शंका।
मृतक महिला पति से विवाद के कारण अपने मायके रहती थी।
घट्टिया पुलिस पहुंची मौके पर।

घट्टिया /उज्जैन।- पुलिस थाना घट्टिया अंर्तगत पुलिस चौकी पानबिहार के ग्राम बिहारिया में महिला का मर्डर हो गया।
गुरुवार सुबह 10 बजे पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर को सूचना मिली कि ग्राम बिहारिया में टंकी के पास बने घर में एक महिला का मर्डर हो गया है।
थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया,चौकी प्रभारी जयंत डामोर,शैलेंद्र सिंह अलावा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।मृतक रामकन्या बाई की भतीजी सपना जब सुबह 9 बजे के करीब घर पर अपनी बुआ को देखने आई तो घर पर आवाज लगाई परन्तु बुआ ने दरवाजा नहीं खोला फिर भतीजी ने दरवाजा खोला तो देखा कि बुआ नीचे गिरी हुई है जब देखा तो उसके सिर से खून बह रहा था भतीजी ने देख कर परिजनों को सूचना दी।

 

ग्राम बिहारिया निवासी रामकन्या पति मोहन वर्मा उम्र 50 वर्ष अपने पति से अलग अपने घर रहती थी।परिजनों का आरोप है कि रामकन्या की हत्या उसके पति मोहन वर्मा पिता भेरू वर्मा जाती बरगुंडा निवासी महू थाना महिदपुर और उसके अन्य साथियों ने की है।हालांकि पुलिस जांच में जुटी है कुछ देर में एफएसएल अधिकारी भी मौके पर पहुंचेंगे।
परिजनों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व रामकन्या बाई का पति मोहन वर्मा अपने साथी अर्जुन वर्मा और अन्य साथियों के साथ घर आया और पत्नी के साथ मारपीट कर गैस की टंकी ओर पैसे लेकर गए।
रामकन्या अपने मायके में अपने घर अकेले रहती थी झाड़ू बनाकर बेचने का कार्य करती थीकरीब 10 से 12 साल पूर्व विवाद के कारण अपने पति से अलग रहती थी।पति अपनी पत्नी से पैसे लेने उसके घर आता रहता था।
पति एक पांव से विकलांग है और झाड़ू बनाकर बेचने का कार्य करता था
मृतक रामकन्या बाई के 2 पुत्र जितेंद्र,श्याम और 2 पुत्री सीमा ओर संतोष है।घटना स्थल पर पति जिस डंडे का सहारा लेकर चलता था वो डंडा रखा हुआ मिला है।
हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें