- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व जिला कलरीपयट्टू संघ लड़कियों को सिखा रहा आत्मरक्षा का गुर,तलवार की भेंट।
- प्रशिक्षण शिविर के समापन पर कलरीपट्टू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का स्पॉट्स एरिना ग्राउंड पर हुआ आयोजन।
- देश के प्रधानमंत्री युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कलारी पट्टू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता को दे रहे हैं प्रोत्साहन।
- आने वाले समय मैं 10000 बच्चों को प्रशिक्षित कर तलवार आत्मरक्षा के लिए भेंट की जाएगी।
उज्जैन। आज स्पॉट्स एरिना ग्राउंड पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना व जिला कलरीपयट्टू संघ द्वारा कलरीपट्टू मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मुख्य आतिथ्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पल्लवी शुक्ला, विशेष अतिथि अखिल भारतीय ग्राम विकास सहसंयोजक शंभू प्रसाद गिरी , करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप चौहान, करणी सेना प्रदेश प्रभारी हेमन्त सिंह चौहान,डॉ सपना बूंदीवाल कि गरिमामई उपस्थिती में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में करीब सात स्कूल के 1000 बच्चों ने प्रशिक्षण लिया यह प्रशिक्षण खास कर युवा बच्चियों को मजबूत करने के लिए आयोजित किया गया था जिसमें सभी के हाथों में तलवार देकर उन्हें प्रशिक्षण किया गया। इसके बाद सभी प्रशिक्षित युवतियों ने अपने कल का प्रदर्शन भी दिखाया श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को मजबूत बनाना है आए दिन सड़कों पर अकेले बाजार जाती युवतियां कई बार और सामाजिक तत्वों का शिकार बन जाती है खासकर महिलाओं को इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाने का काम श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा किया जा रहा है ।देश के प्रधानमंत्री ने भी इस खेल प्रतियोगिता को बड़ा हुआ प्रोत्साहन देने की बात कही है इसी को ध्यान में रखते हुए इसका आयोजन किया गया।
जिला कलरीपयट्टू संघ के जिला अध्यक्ष डॉ अविनाश बुंदीवाल ने बताया कि कलारीपयट्टू संघ उज्जैन द्वारा लड़कियों के आत्मरक्षा शिविर का समापन कार्यक्रम महानंदा खेल मैदान में आयोजित हुआ,जिसमें उज्जैन एवं आसपास के 8 स्कूलों ने एवं सेवाभारती द्वारा संचालित कन्या छात्रावास कि लड़कियों ने आत्मरक्षा शिविर में हिस्सा लिया।कलरिपयट्टू संघ द्वारा एक वर्ष में 10000 लड़कियों को आत्मरक्षा का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।जिसके प्रथम चरण में लगभग 1000 लड़कियों का शिविर सम्पन्न हुआ ।
जानकारी सचिव कलरिपयट्टू विशाल सिंह द्वारा दी गई।