“अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेष”
बिछड़ोद खालसा की सरपँच चांदना ने दिल्ली में देश भर से आई निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को किया सम्बोधित ।
उज्जैन(मयंक गुर्जर)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित हुए “सशक्त पंचायत -नेत्री अभियान” के लिए जिले बिछड़ोद की महिला सरपँच श्रीमती राजकुँवर मुकेश चांदना ने देश भर से कार्यक्रम में शामिल हुई निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों को 5 मिनिट तक सम्बोधित किया व अपनी ग्राम पंचायत में विकास कार्य को लेकर जानकारी दी । जिसमे जिले का एक मात्र गांव सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे वाला, गौ माता की सेवा के लिए गौशाला निर्माण,जल नल योजना के अन्तर्गत 800 घरो में प्रतिदिन जल प्रदाय , मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अभी तक 900 बुजुर्गों को दर्शन लाभ दिलाया व लाडली बहना योजना के 1001 बहनों के फार्म भरवाकर उन्हें लाडली बहन योजना का लाभ दिलाया। तथा हायर सेकेण्डरी स्कूलों के बच्चों को सांस्कृतिक शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण करवाया ऐसे अनेक योजनाएं ग्रामवासीयों को योजना का लाभ दिलाना । जिसकी जानकारी दी। श्रीमती चांदना जिले की एक मात्र जनप्रतिनिधि है जिन्होंने केंद्रीय राज्य ,युवा कार्य व खेल मंत्रालय मंत्री रक्षा खडसे की मौजूदगी में सम्बोधित किया ।
सरपँच चांदना अपने परिवार के साथ ग्राम पंचायत का कार्य संभालती है।
श्रीमती चांदना एक ग्रहणी है परिवार की बड़ी बहू होने के साथ घर की जिम्मेदारी है। उसी के साथ समय निकालकर ग्राम पंचायत का कार्य करती है व प्रदेश में बिछड़ोद खालसा का नाम रोशन कर रही है । श्रीमती चांदना के पति मुकेश चांदना सामाजिक कार्यकर्ता है । वे सरपंच पत्नी की पंचायत के कार्यो में मदद करते है।
