अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में छात्राओं ने किया पुलिस थाने का भ्रमण,पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा
घट्टिया(गोविंद शर्मा)– अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर घट्टिया क्षेत्र की 20 छात्राओं ने पुलिस थाना घट्टिया का भ्रमण किया।
छात्राओं ने थाने का भ्रमण कर पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा एवं महिला हेल्प डेस्क और सायबर हेल्प डेस्क की जरूरत को भी जाना।
बुनियाद सोशल डेवलपमेंट सोसायटी न्यू इंदिरा नगर नागझिरी देवास रोड उज्जैन के तत्वाधान में घट्टिया क्षेत्र की 20 छात्राएँ को बुनियाद टीम के डायरेक्टर रईस खान,विनय मालवीय ,पूजा मालवीय द्वारा थाने का भ्रमण करवाया गया।
थाना प्रभारी डी.एल दसोरिया ने सभी छात्राओं को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस की सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी
थाना प्रभारी दसोरिया एवं एचसीएम मानसिंह आर्य ने बालिकाओं को थाने पर मालखाना,हवालात,कम्प्यूटर कक्ष एवं महिला हेल्प डेस्क,सायबर हेल्प डेस्क का भ्रमण करवाकर इन सभी के बारे में जानकारी देकर पुलिस कार्यप्रणाली बारे में बताया तथा पुलिस व जनता के बीच आपसी संबंधों को स्थापित करने हेतु पहल की गई तथा बाल मित्र बनाए गये।
भ्रमण करने आई छात्रा प्रिया सिसोदिया ने भ्रमण के दौरान अनुभव साझा करते हुवे बताया कि आज पहली बार पुलिस थाने का भ्रमण किया है पुलिस की कार्यप्रणाली को समझा पहले पुलिस से डर लगता था परन्तु आज मिलकर बहुत अच्छा लगा पुलिस दिन रात जनता की सेवा करती है बहुत अच्छा अनुभव था महिला की हेल्प के लिए पुलिस ने हेल्प डेस्क भी बनाया है महिलाओं को सुरक्षा के लिए पुलिस ने अच्छा काम किया।
इस अवसर पर छात्रा प्रिया सिसोदिया,दिव्यांशी पंवार,खुशी थावलिया,आरती परमार,ज्योति पंवार,खुशबू विश्वकर्मा,फ़िरदोष,मंतशाह,प्रिया मालवीय,पायल राव,अफरोश सहित कई छात्राएं मौजूद थी।
