झांसी के मेडिकल कॉलेज में लगी आग ,10 नवजात बच्चो की मौत,45 को बचाया।
झांसी उप्र ।उप्र के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु रखने वाले विशेष एनआईसीयू में भीषण आग लग गई थी । घटना विगत रात्रि की बताई जा रही है। जिसमे घटना के समय एनआईसीयू 54-55 बच्चे भर्ती थे। जिसमें से 10 बच्चो की आग में झुलसने व दम घुटने से मौत हो गयी ।
आग पर प्रशासन की दमकल की 15 गाड़ी लगाई गई। व सेना को भी बुलाया गया था । सेना व दमकल कर्मियों ने मिलकर आग पर काबू पा लिया है। घटना के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया। परिजनों की रोने -बिलखने की शुरू कर दिया ।
अलसुबह घटना का जायजा लेने यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अस्पताल पहुचें व घटना स्थल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने परिजनों से भी मुलाकात की।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सचिन माहौर ने बताया कि एनआईसीयू वार्ड में 54 बच्चे भर्ती थे। अचानक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के अंदर आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास किए गए लेकिन चूंकि कमरा अत्यधिक ऑक्सीजनयुक्त था, इसलिए आग तेजी से फैल गई। कई बच्चों को बचा लिया गया। 10 बच्चों की मौत हो गई। घायल बच्चों का इलाज चल रहा है।
यूपी सरकार ने मृतको के परिजनों को 5-5 लाख व घायलों 50-50 हजार के मुआवजा की घोषणा की।
घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लिया व घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए घटना में असमय काल कवलित नवजात बच्चों के माता-पिता को ₹05-05 लाख तथा घायलों के परिजनों को ₹50-50 हजार की सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।साथ ही, झांसी के मंडलायुक्त और डीआईजी को 12 घंटे के अंदर घटना के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
घटना पर पीएम मोदी ने दुःख जताया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना को लेकर दुःख जताया है , व X पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।