Head constable caught taking bribe: लोकायुक्त ने बिरलाग्राम थाने के प्रधानआरक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

लोकायुक्त ने बिरलाग्राम थाने के प्रधानआरक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा

 

उज्जैन।महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन मै, अनिल विश्वकर्मा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त के आदेशानुसार डी एस पी राजेश पाठक एवं सुनील तालान उप पुलिस अधीक्षक की लोकायुक्त की टीम ने आज दिनांक 16.11.2024 को आवेदक बृजेश विश्वकर्मा पिता तिलकधारी विश्वकर्मा निवासी c-2 67 बिरला ग्राम नागदा जिला उज्जैन से योगेन्द सेंगर प्रधान आरक्षक थाना बिरला ग्राम नागदा द्वारा प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही न करने के एवज मै उप निरिक्षक आनंद सोनी के नाम पर 4500 की रिश्वत की मांग की गई थी ।

जो सत्यापन में सही पाई गई आज को प्रधान आरक्षक योगेंद्र सेंगर को 4500 रु की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है प्रधान आरक्षक योगेंद्र सेंगर के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018 )के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया गया विशाल रेशमिया इसरार, श्याम शर्मा संदीप कदम सहित 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें