GRF के जवान ने बच्चो सहित महिला को चौराहे पर लातों से पीटते वीडियो हुआ वायरल।
स्टेशन पर ऑटो रिक्शा वालों से भी किया विवाद, थाने में शिकायत।
रतलाम।जावरा मे सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति रेलवे फाटक चौराहे पर रोड किनारे गुजर-बसर करने वाले लोगों के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है। उसने एक बच्चे को भी लातों से बुरी तरह पीटा और महिला समेत अन्य पर हमला किया। ये व्यक्ति जीआरपी का जवान बताया जा रहा है जो स्टेशन पर ही पदस्थ है। नाम-पता अभी सामने नहीं आया है लेकिन इसे लेकर कुछ लोगों ने सिटी थाने में शिकायत भी की है। बताया जा रहा है कि जवान ने ऑटो रिक्शा वालों के साथ भी अभद्रता की है। सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया मामले की जांच करवा रहे हैं।