Bihar: ट्रेनिंग के दौरान महिला जवान का नहाते हुए बनाया VIDEO, SP आरोपी को किया निलंबित, फिर बन रही हाजिरी

रोहतास. बिहार के रोहतास जिले के डेहरी से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार डेहरी के पुलिस लाइन के बीएसपी में प्रशिक्षण कर रहे महिला जवान का उसके साथ प्रशिक्षण ले रहे पुरूष जवान ने ही नहाते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. यह खबर सामने आते ही पूरे पुलिस लाइन में हड़कंप मच गया है. रोहतास के एसपी ने फिलहाल आरोपी जवान को निलंबित कर दिया है. लेकिन, वह अभी भी पुलिस लाइन में हाजिरी लगा रहा है.

पीड़ित महिला जवान ने पहले तो इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से की. इसके बाद रोहतास के एसपी को भी इसकी सूचना दी. बाद में महिला थाना में इस मामले को लेकर FIR भी दर्ज किया गया है. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई है. अपने ही विभाग की एक महिला जवान के साथ हुए इस बर्ताव से अन्य महिला जवानों के बीच संशय की स्थिति बनी हुई है. बता दें, आरोपी जवान के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर उसे जांच के लिए भेजा है. लेकिन, अभी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. FIR होने के बावजूद प्रशिक्षण कैंप में उसकी हाजिरी लगा रही है.

वॉशरूम में स्नान करने के दौरान बनाया वीडियो

पीड़ित महिला जवान ने डिहरी के महिला थाना में दिए गए आवेदन में लिखी है कि जब वह बाथरूम में स्नान कर रही थी तो ट्रेनिंग ले रहे सुधांशु शेखर नामक एक जवान ने उसका वीडियो बना लिया. उसने इस वीडियो का अनुचित उपयोग भी किया. ऐसी चर्चा है कि आरोपी जवान सुधांशु शेखर ने कई महिला जवानों का नहाने के दौरान वीडियो बनाया है, जिसकी जांच चल रही है. इस घटना के बाद महिला जवान काफी मायूस हैं. साथ ही बदनामी के डर से सहमी हुई है. वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है एवं गहरी वेदना से ग्रसित हैं.

आरोपी जवान की नहीं हुई गिरफ्तारी

महिला के शिकायत के बावजूद आरोपी जवानों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी ट्रेनिंग कैंप में अभी भी अपनी हाजिरी लगा रहा है. उधर घटना के बाद महिला जवान तथा उन उसके परिजन काफी मर्माहत हैं. इस मामले की जांच बिहार के एएसपी शुभांक मिश्रा के देखरेख में हो रही है. इसके लिए महिला थाना के थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल के नेतृत्व में 5 पुलिस अधिकारियों की एसआईटी गठन किया गया है. जो पीड़ित महिला सिपाही का बयान कलमबद्व किया गया है. इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप की स्थिति है.

क्या कहते हैं एसपी विनीत कुमार?

रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उसे निलंबित कर दिया गया है. वहीं अभी उसकी प्रशिक्षण शिविर में हाजिरी लग रही है. उन्होंने यह भी बताया कि महिला थाना में मामले को दर्ज कर पूरी जांच चल रही है. जांच के बाद अग्रतर कार्रवाई होगी. बता दें, आरोपी जवान प्रशिक्षु पीटीसी सुधांशु शेखर पूर्व में बिक्रमगंज एसडीपीओ का बॉडीगार्ड रह चुका है. घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी जांच के नाम पर आरोपी पर कानूनी कार्रवाई नहीं होना कई सवाल खड़े करती है. फिलहाल पीड़ित महिला जवान न्याय की गुहार लगा रही है.

Tags: Bihar News, Bihar police, Rohtas Nagar

Source link

Leave a Comment






यह भी पढ़ें