इंदौर रोड पर 2 दिनों से मृत पड़ी गौमाता का श्री पशुपति गौ सेवा संस्था के सदस्यों ने विधि विधान से किया अंतिम संस्कार ।
उज्जैन(मयंक गुर्जर)। उज्जैन इंदौर रोड पर सड़क किनारे दो दिनों से एक गौ माता एक्सीडेंट में मौत होने से लावारिस अवस्था में पड़ी थी। न टोल वसूलने वाली कम्पनी ने सुध ली व नगर निगम से मदद मांगी गई तो उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए। कही से मदद न मिलने पर राहगीरों ने श्री पशुपति गौ सेवा संस्थान उज्जैन के संस्थापक दीपक सिंह राजपूत को दी । सूचना पर राजपूत के नेतृत्व में पहुँची टीम ने ग़ाय का जेसीबी की मदद से रोड से हटाकर ,गड्ढा खुदवाकर ग़ाय का अंतिम संस्कार विधि विधान से किया । इस अवसर पर शुभम सिंह राजपूत, ललित जायसवाल, दीपराज सिंह, नितिन शर्मा,शिवपाल सिंह ,आदित्य सिंह व टीम ने अन्य सदस्य मौजूद रहे।
टीम संस्थापक दीपक सिंह राजपूत के नेतृत्व में दुर्घटनाग्रस्त गौमाता का उपचार कर उनकी सेवा की जाती है। व टीम जब तक गौमाता स्वस्थ न हो जाती है जब तक अपनी देखरेख में उपचार किया जाता है । यदि आपको भी कोई चोटिल गौ माता दिखे तो आप श्री पशुपति गौ सेवा संस्था उज्जैन के संस्थापक दीपक सिंह राजपूत से 9165663430 संपर्क कर सकते है।
