पटवारी याशीन छीपा मामले में किसान का पलटवार,कहा- काम न होने पर आवेश में आकर बयान दे दिया था।
घट्टिया/उज्जैन। ग्राम भीलखेड़ा के पटवारी याशीन छिपा पर किसान ने रुपये लेने के बाद सीमांकन नही करने का आरोप लगाया था । मामले में किसान भंवर सिंह कछावा ने पलटवार किया है व कहा है कि पटवारी साहब द्वारा मेरे से रुपये नही लिए है। उनकी तबियत खराब होने पर मेरा काम नही हो रहा था तो आवेश में आकर मैने बयान दे दिया था । अब पानी आ जाने व खेत मे फसल खड़ी होने के कारण नपती नही हो पाएगी,अक्टूबर में खेत खाली हो जाएगा जब नपती हो जाएगी । में अब कोई कार्यवाही नही चाहता हूँ।
