Ujjain news :नवागत तहसीलदार मोघी ने किया पदभार ग्रहण,कहा-योजनाओं को धरातल तक पहुँचाना मेरी पहली प्राथमिकता।

नवागत तहसीलदार मोघी ने किया पदभार ग्रहण।

घट्टिया/उज्जैन। तहसील के नवागत तहसीलदार जीवन मोघी ने मंगलवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। सोमवार को कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने फेरबदल कर तहसीलदार जीवन मोघी को घट्टिया तहसील का तहसीलदार बनाया था।

साथ ही प्रभारी तहसीलदार सुश्री संतुष्टि पाल को कई महीनों से खाली पड़े पानबिहार टप्पा का अपर तहसीलदार का प्रभार दिया।
तहसीलदार जीवन मोघी ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात एसडीएम राजाराम करजरे से मुलाकात की।
तहसीलदार जीवन मोघी ने  चर्चा में बताया कि शासन की प्रत्येक योजनाओं को धरातल तक पहुंचाकर आमजन तक योजनाओं का लाभ दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें