CM visit ratlam :सीएम ने कहा- चेतन काश्यप सब काम हटकर करते है।

 

  • मंत्री चेतन्य काश्यप की जमकर तारीफ
  • सब काम हटकर करते हैं काश्यप
  • 25 साल से जारी खेल चेतना मेला
  • सेव सोने साड़ी में अग्रणी है रतलाम
  • खान और दिमाग चलाने की राजधानी है रतलाम
  • प्रदेश में 568 करोड़ का खेल बजट
  • हमने खेलों को शिक्षा से जोड़ा

रतलाम के लिए सीएम ने की घोषणा।

  1. शहर में खुलेगा साड़ी क्लस्टर
  2. चंदेरी , महेश्वर की साड़ी बनाने का दिया जाएगा प्रशिक्षण।
  3. मेडिकल कॉलेज में हार्ड संबंधी सभी बीमारियों का किया जाएगा ईलाज।

 

रतलाम में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खेल चेतना मेले के रजत जयंती समारोह में शिरकत की । और इस आयोजन की जमकर तारीफ की ।खेल मेले में पहुंचे प्रदेश के मुखिया ने ध्वजारोहण कर खेल चेतना मेले की शुरुआत की और इस आयोजन को अनूठा बताया।इतना ही नहीं उन्होंने मंत्री कश्यप की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वह जो भी करते हैं अनूठा करते हैं इसलिए उनकी पहचान पूरे मंत्रिमंडल में सबसे अलग है।

वही सीएम ने शहर को बड़ी सौगात दी है। शहर में साड़ी प्लास्टर खोलने और शहर की महिलाओं को चंदेरी और महेश्वर की साड़ी बनाने का प्रशिक्षण देने की घोषणा की है। इतना नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि रतलाम के मेडिकल कॉलेज में हार्ट संबंधी सभी बीमारियों का भी इलाज किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश में खेल का बजट 568 करोड रुपए किया है।हमने खेल को शिक्षा से जोड़ा है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। ईतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश की नदी जोड़ो योजना से मिलने वाले लाभ कि भी जानकारी दी।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें