Ujjain news:टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, मुंबई के प्रोफेसर अश्विनी कुमार का सामाजिक विज्ञान में अंतर विषयिक अध्ययन की प्रासंगिता व नई शिक्षा नीति पर व्याख्यान आयोजित हुआ।

 

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, मुंबई के प्रोफेसर अश्विनी कुमार का सामाजिक विज्ञान में अंतर विषयिक अध्ययन की प्रासंगिता व नई शिक्षा नीति पर व्याख्यान आयोजित हुआ।

उज्जैन।विक्रम विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन अध्ययनशाला में सामाजिक विज्ञान में अंतर विषयिक अध्ययन पर विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, मुंबई के प्रोफेसर अश्विनी कुमार ने सामाजिक विज्ञान में अंतर विषयिक अध्ययन की प्रासंगिता एवं नई शिक्षा नीति के महत्व पर प्रकाश डाला। आपने अपने जीवन काल के उदाहरणों के माध्यम से विद्यार्थियों को अंतर विषयिक अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया जिससे कि समाज के विभिन्न स्तर पर कार्य किया जा सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं अतिथि परिचय प्रोफेसर बी एस बिभूति ने की।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण डॉ नलिन सिंह पंवार ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ज्योति चौहान ने किया। कार्यक्रम में डॉ वीरेंद्र चावरे, डॉ मेघा पांडे, डॉ उमा शर्मा, डॉ अजय सिंह भदौरिया, डॉ शिव कुशवाह, शोधार्थी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें