ग्राम पंचायत बिछड़ोद खालसा ने गांव के शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को शैक्षणिक व सांस्कृतिक भ्रमण करवाया , सरपंच की क्षेत्रवासियों द्वारा इस कार्य को लेकर की जा रही प्रशंसा।
उज्जैन(मयंक गुर्जर)।ग्राम पंचायतो व सरपँच पर आपने भ्रष्टाचार और गबन का आरोप लगते हुए अक्सर देखा होगा । समाचार पत्रों की हेडलाइन बनते हमेशा ग्राम पंचायत को देखा होगा। लेकिन उज्जैन जिले की ग्राम पंचायत बिछड़ोद खालसा की महिला सरपंच राजकुंवर मुकेश चांदना नवाचार व विकासकार्यो को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। सरपंच ऐसा काम किया जो जिले की कोई पंचायत नहीं कर पाई। सरपंच ने अपने निजी खर्च से गांव के शासकीय विद्यालय के विद्यार्थियों को एक दिवसीय जिले का शैक्षणिक व सांस्कृतिक भ्रमण करवाया।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिछड़ौद के विद्यार्थियों की रविवार को एक दिवसीय उज्जैन यात्रा रही। यात्रा ग्राम पंचायत बिछड़ौद (खालसा) के बैनर तले संपन्न हुई। यात्रा को सफल बनाने में सरपंच प्रतिनिधि मुकेश चांदना, उपसरपंच प्रतिनिधि कुलदीपसिंह चौहान का सराहनीय प्रयास रहा। यात्रा प्रस्थान से पूर्व समाजसेवी दरबारसिंह सोलंकी अमरपुरा द्वारा विद्यार्थियों को स्वलपाहार करवाया गया। तत्पश्चात यात्रा गांव से प्रस्थान करते हुए सर्वप्रथम इस्कॉन मंदिर, जीवाजी वैधशाला, हरसिद्धि मंदिर, जंतर- मंतर, सांदीपनी आश्रम सहित अनेकों धार्मिक स्थलों का भ्रमण कर विद्यार्थियों ने धर्म ज्ञान का अनुसरण किया। इस्कॉन मंदिर परिसर में क्षेत्रीय विधायक सतीश मालवीय ने विद्यार्थियों से भेंटकर उन्हें यात्रा को लेकर शुभकामनाएं दी। इस्कॉन मंदिर में श्यामकांत प्रभुजी एवं जनप्रतिनिधियों, शिक्षकगणों, वरिष्ठ नागरिकों और विद्यार्थियों ने विधायक मालवीय का स्वागत किया। वहीं धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के बाद एक निजी श्री कृष्णा वाटिका में विद्यार्थियों का भोजन हुआ। भोजन व्यवस्था युवा नेता महिपालसिंह उमठ द्वारा की गई। यात्रा के दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ईश्वरसिंह कराड़ा, मनोहरसिंह उमठ, चंद्रविजयसिंह छोटू बना, कैलाश बोड़ाना, मानवेंद्रसिंह, उपसरपंच प्रतिनिधि कुलदीप सिंह सेवानिवृत्त भारतीय सेना के जवान सरदारसिंह चौहान, जनपद सदस्य दशरथसिंह चौहान, हुकुमचंद शर्मा, दिपांशु जैन, भरत शर्मा आदि ने यात्रा के दौरान विद्यार्थियों से भेंट की सफल यात्रा की कामना की। यात्रा में शिक्षक विजय प्रजापति, संजय प्रजापति, समाजसेवी मुरलीधर शर्मा, जीवन प्रजापति, प्रकाश प्रजापति, दीपक सोलंकी, बनवारी परमार, मनोहर बोड़ाना, जगदीश गुजराती, राजपालसिंह चौहान का पूर्ण सहयोग रहा। स्वास्थ्य विभाग से डॉ. विशाल सोलंकी, डाॅ. जावेद खान, डॉ. रानी रायपुरिया संपूर्ण यात्रा में विद्यार्थियों की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मौजूद रहे। सरपंच प्रतिनिधि मुकेश चांदना द्वारा समस्त अतिथियों एवं पत्रकारों का भगवान महांकाल की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया। संकुल प्राचार्य डॉ. ईश्वर शर्मा ने विद्यार्थियों की यादगार यात्रा हेतु सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन मुरलीधर शर्मा ने किया।
खबर के लिए जानकारी व वीडियो फुटेज सहयोगी पत्रकार दीपांशु जैन से प्राप्त हुई।