1300 की डीएपी 1600 में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष से ही कर ली मुनाफाखोरी,दुकानदार पर केस दर्ज।
तराना/उज्जैन।शासन के निर्देशों के बाद भी खाद माफिया तराना में अपनी हुकूमत जमाए बैठे हे मुनाफा खोरी का शिकार किसानों के साथ जनपतिनिधि भी होने लगे हे दर असल मामला तराना की अग्रसेन ट्रेडिंग कंपनी नगर परिषद के सामने का है जहां माकड़ौन ग्रामीण के मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह चंद्रावत जब DAP की बोरी लेने पहुंचे तो उन्हें 1300 की खाद 1600 में दी गई हैं पीडीत से चर्चा में उनके द्वारा बताया गया कि मुझे 15 बोरी डीएपी खाद चाहिए थी दुकानदार द्वारा मुझे ₹1600 बोरी बताया गया था मेरे द्वारा ₹5000 नगद दिए गए थे।
शेष राशि 19000 आज फोन पर करके 15 बोरिया ली ओर मामले से अनु विभागीय अधिकारी राजेश बोरासी को अवगत करवाया अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा बना दुकान को सील कर दिया गया है अब देखना होगा कि संरक्षण करता कृषि विभाग और खाद माफिया के विरुद्ध अधिकारी क्या कार्रवाई करते है और किसानों को आसानी से खाद मिलने में किस प्रकार से किसानों की मदद करते हैं।
दुकानदार पर केस दर्ज।
अग्रेसन ट्रेडिंग कंपनी के मालिक श्याम मित्तल पर कृषि अधिकारी की शिकायत पर तराना पुलिस द्वारा केस दर्ज किया गया और पूरे मामले की जांच में कृषि विभाग और पुलिस जुटी।