क्रिकेटर कुणाल पांड्या ने परिवार सहित किये बाबा महाकाल के दर्शन।
उज्जैन।बाबा महाकाल के दरबार में आम श्रद्धालुओं के साथ vip का भी तांता लगा रहता है। रोजाना बाबा के दर्शन करने आम श्रद्धालुओं के साथ vip भी पहुँचते है । रविवार दोपहर क्रिकेटर कुणाल पांड्या परिवार भगवान महाकाल के दहलीज से दर्शन किए।
व बाबा महाकाल का पूजन का अर्चन किया । इस दोरान उनके साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।