खेत से रात्रि दो बजे युवक को उठाया और पांच किमी तक मारपीट की,आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत की।
नागदा/उज्जैन।। गांव निम्बोदियाकला में खेत पर सो रहे युवक को बीती रात तीन से चार वाहनों में आए लोगों ने मारपीट की और शराब की पेटियों के साथ वीडियो फोटो खिंचने के बाद छोड़ गए। युवक ने गांव लौटने के बाद आपबीती परिजनों और ग्रामीणों को सुनाई। आक्रोशित ग्रामीणों पुलिस थाने में लिखित शिकायत की। मंगलवार को जनसुनवाई में एसपी से गुहार लगाएंगे।
गांव निम्बोदियाकला निवासी हिम्मतङ्क्षसह पिता गजराजसिंह 15 नवंबर की रात्रि में अपने खेत पर सो रहा था कि रात्रि दो बजे तीन से चार वाहनों में अज्ञात बदमाश आए। इसी दौरान मेरे दोस्त का मोबाईल कॉल आया।
जिसने मुझ से पुछा कि तेरे खेत पर इतने वाहन क्यों खड़े है मैं जवाब देता उसके पहले ही बदमाशों ने मेरा मोबाईल फेंक दिया और मुझे उठाकर ले गए। लगभग पांच किमी दूर ले जाने के बाद मारपीट करते हूए कहा कि भागीरथ पिता फत्ताजी, भेरु पिता फत्ता के नाम से बयान देदे कि ये लोग दारु बेचते है तो मुझे छोड़ देंगे नहीं तो जेल जाना पड़ेगा और 80 हजार रुपए का जुर्माना भी देना होगा।
हिम्मत का आरोप है कि उसको नागदा मंडी थाने के बाहर लाकर खड़ा कर दिया और चार पांच शराब पेटी के साथ मेरा फोटों खींचा और वीडियो बनाया। जबकि पुरे गांव वालों को पता है कि मैं शराब नहीं पिता है। वहीं भागीरथ पिता फत्ता ने भी पुलिस थाने में शिकायत की, जिसमें भागीरथ ने अशोक पंडी, मुनीर, हरीश यादव एवं चितांमण पर शंका जाहिर की है। इनके द्वारा ही हिम्मतसिंह को धमकाया गया है क्योंकि ये लोग जमीन का कब्जा छोडऩे के लिए दबाव बना रहे है जबकि जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। भागीरथ ने कहा कि मंगलवार को मामले की शिकायत एसपी उज्जैन से जनसुनवाई में भी करुंगा।