Public hearing became a joke: रुदाहेड़ा में लोक जनसुनवाई में किसानों को बुलाकर रात तक नही पहुचें अधिकारी,किसान होते रहे परेशान।

ग्राम रुदाहेडा में लोक जनसुनवाई में किसानों को बुलाकर रात तक नही पहुचें अधिकारी,किसान होते रहे परेशान।

घट्टिया/ उज्जैन। जिले के घट्टिया तहसील के  रुदाहेड़ा में भाजपा नेता की खदान के लिए भूमि खसरा क्रमांक  563  आवंटित की गई थी । जिसको लेकर आसपास के किसानो ने आपत्ति ली थी।मंगलवार को मप्र प्रदूषण बोर्ड द्वारा भारत सरकार पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की पर्यावरण प्रभाव आंकलन अधिसूचना के तहत लोक जनसुनवाई होना थी जिसका समय दोपहर 1 बजे रखा गया था ।

सरपँच मनोज मीणा जानकारी देते हुए बताया कि सुबह से लेकर रात 8 बजे तक जनसुनवाई के लिए अधिकारियों का इंतजार करते रहे लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा वह ग्रामीण परेशान होते रहे।जिसके  बाद ग्रामीण अपने घर लौट गए।जनाकारी शाम 6 बजे मिली।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें