ग्राम रुदाहेडा में लोक जनसुनवाई में किसानों को बुलाकर रात तक नही पहुचें अधिकारी,किसान होते रहे परेशान।
घट्टिया/ उज्जैन। जिले के घट्टिया तहसील के रुदाहेड़ा में भाजपा नेता की खदान के लिए भूमि खसरा क्रमांक 563 आवंटित की गई थी । जिसको लेकर आसपास के किसानो ने आपत्ति ली थी।मंगलवार को मप्र प्रदूषण बोर्ड द्वारा भारत सरकार पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की पर्यावरण प्रभाव आंकलन अधिसूचना के तहत लोक जनसुनवाई होना थी जिसका समय दोपहर 1 बजे रखा गया था ।
सरपँच मनोज मीणा जानकारी देते हुए बताया कि सुबह से लेकर रात 8 बजे तक जनसुनवाई के लिए अधिकारियों का इंतजार करते रहे लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा वह ग्रामीण परेशान होते रहे।जिसके बाद ग्रामीण अपने घर लौट गए।जनाकारी शाम 6 बजे मिली।