Mprdc के उज्जैन जावरा रोड के टोल टैक्स पर कर्मचारी से मारपीट,जबकि भैरवगढ़ पुलिस ने वीडियो सबूत होने के बाद प्रकरण दर्ज न किया।
उज्जैन। Mprdc के उज्जैन जावरा रोड के टोल टैक्स कलेक्शन के लिए चकरावदा मैं टोल टैक्स लगा हुआ है जिस पर उज्जैन जावरा टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी टोल टैक्स कलेक्शन का काम करती है। इसके लिए कर्मचारी दिन रात की शिफ्ट में काम करते है। रविवार की रात मैं उन्हेल निवासी जितेंद्र सिंह राजपूत अपनी ड्यूटी कर रहा था। तभी फ्री में गाड़ी निकालने की बात पर अभिषेक कुमावत ओर उनके 3 अन्य साथियों ने जितेंद्र के साथ मारपीट की। ओर बैरियर तोड़ दिया। बड़ी बात यह है कि पुलिस ने इस मारपीट के सबूत होने के बाद भी पीड़ित कर्मचारियों की रिपोर्ट नहीं लिखी और केवल आवेदन लेकर उनको थाने से रवाना कर दिया।
इस मामले में कंपनी जल्द ही आला अधिकारियों से मिलकर चर्चा करेगी।