पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर व उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता,घर के बाड़े में गांजे के 17 पौधे लगाने वाले आरोपी को दबोचा।
घट्टिया/उज्जैन।- पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा उज्जैन जिले में अवैध मादक पदार्थो के क्रय /विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने एवं अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु तथा आरोपियो की धरपकड़ हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में अति.पुलिस अधीक्षक शहर(पश्चिम) उज्जैन गुरुप्रसाद पाराशर व उप पुलिस अधीक्षक भारतसिंह यादव के मार्गदर्शन में पानबिहार चौकी पुलिस की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के आरोपी तेजाराम पिता लक्ष्मण गौड जाति बंजारा उम्र 45 साल निवासी ग्राम किशनपुरा से 17 नग गांजे के पौधे कीमती 10,000 रुपये के साथ पकडने में सफलता प्राप्त की ।
चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया कि चौकी पानबिहार पुलिस को विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली की तेजाराम पिता लक्ष्मण गौड जाति बंजारा निवासी ग्राम किशनपुरा के घर के बाडे के पीछे अवैध रुप से गाँजे के पेड लगे है।
सूचना पर टीम गठित कर तत्काल मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम किशनपुरा रवाना किया गया जहाँ मुखबिर द्वारा बताये स्थान तेजाराम बंजारा के घर के पीछे जाकर देखा तो वहाँ बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकडकर उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम तेजाराम पिता लक्ष्मण गौड जाति बंजारा उम्र 45 साल निवासी ग्राम किशनपुरा का होना बताया तथा उसके घर के पीछे बाडे की तलाशी लेते बाडे में उसके द्वारा लगाये गये 17 नग गाँजे के हरे पौधे वजन 09 कि.ग्रा कीमती 10,000/- रुपये जप्त किये जिस पर आरोपी को दिनांक 20.10.2024 को गिरफ्तार किया गया तथा थाना घट्टिया पर अपराध क्रमांक 402/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
मामले का खुलासा करने में इनकी रही सराहनीय भूमिका।
थाना प्रभारी थाना घट्टिया निरी.रामसिंह भाबोर, उनि जयंत डामोर,उनि अलकेश कुमार डांगे,आर.1619 शैलेन्द्र धाकड,आर.1806 प्रदीप जायसवाल,आर.1553 भगवानसिंह ,आर.936 रामचंद्र मालवीय, सै. 632 आत्माराम मालवीय, सै.422 मोहनदास बैरागी की मुख्य भुमिका रही है।