सलामता के तालाब में मछली पकड़ने गए मछवारा नाव सहित डूबा,रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी।
घट्टिया/उज्जैन(गोविंद शर्मा)।- घट्टिया तहसील के ग्राम सलामता के तालाब में पवन बाथम पिता राजेंद्र बाथम निवासी ग्राम बनेडिया तहसील देपालपुर उम्र 19 वर्ष अपने साथी के साथ सुबह 7 बजे मछली पकड़ने के लिए नाव से गया था इसी दौरान पवन नाव सहित तालाब में डूब गया।
परिजनों में खोज की परंतु मिला नहीं उसके बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन को सूचना दी।सूचना पर तत्काल नायब तहसीलदार राजेश चौहान,पुलिस उपनिरीक्षक शैलेंद्रसिंह अलावा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और खोजबीन शुरू की उसके बाद पुलिस ने एसडीईआरएफ टीम को सूचना दी।
सुबह 10 बजे एसडीईआरडी की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
पंरतु शाम 4 बज गई है अभी तक पवन बाथम का कोई पता नहीं चला।पवन बाथम अपने मौसा जी के यहां रहता था उसके माता पिता का देहांत हो चुका है।