Big decision of ADJ court:4 वर्ष पूर्व हत्या में एडीजे कोर्ट का बड़ा फ़ैसला,17 आरोपियों को आजीवन कारावास

4 वर्ष पूर्व हत्या में एडीजे कोर्ट का बड़ा फ़ैसला,17 आरोपियों को आजीवन कारावास व 4- 4 हजार का जुर्माना।आरोपियों का मेडीकल खाचरोद अस्पताल में हुआ।

नागदा/उज्जैन।।नागदा एडीजे कोर्ट में अब तक का सबसे बड़ा फैसला सुनाया गया। नागदा के बिड़लाग्राम थाना क्षेत्र में 4 वर्ष पूर्व 15.11.2021 के दिन एक विवाद में ऋतिक नाम के युवक की चाकुओं से हमला कर हत्याकांड को अंजाम दिया था। 4 वर्ष चली सुनवाई के बाद सोमवार को नागदा एडीजे कोर्ट के न्यायाधीश ने 16 युवकों को आरोपी मानते हुए 16 लोगों को आजीवन कारावास व 4- 4 हजार का जुर्माना किया है ।

4 वर्ष बाद आए इस फैसले में एडीजे कोर्ट के न्यायाधीश विवेक शुक्ल एडीजे का बड़ा फैसला। इतनी बड़ी संख्या में पहली बार एक साथ अजीवन कारावास के फेसले के बाद कोर्ट परिसर में परिजन व अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सुरक्षा की दृष्टि से  कड़ी सुरक्षा में  टीआई अमीत सारस्वत  बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ 17 आरोपियों का मेडिकल कराने खाचरोद शासकीय अस्पताल में लाया गया जहां से सभी आरोपियों को भेजा जेल।

यह है 17 आरोपी:- 1.शालू उर्फ संतोष पिता कमल उम्र 23 साल निवासी बादीपुरा बिरलाग्राम नागदा 2. विशाल पिता अशोक उम्र 20 साल निवासी चेतनपुरा नागदा 3. लखन पिता दिलीप उम्र 22 साल निवासी सी ब्लाक टापरी बिरलाग्राम 4.अंकित पिता राजेश उम्र 19 साल निवासी सी-ब्लाक टापरी बिरलाग्राम 5. संजय उर्फ टेडी पिता दिपक उम्र 19 साल निवासी सुभाष मार्ग नागदा (मृत्यु) 6. निलेश उर्फ ओकु पिता कालुराम उम्र 23 साल निवासी चेतनपुरा नागदा 7. सुनिल पिता चिमनलाल उम्र 20 साल निवासी 285 सी-ब्लाक टापरी बिरलाग्राम 8. संजय पिता कालुराम उम्र 28 साल निवासी चेतनपुरा नागदा 9. करण उर्फ छोटु पिता अर्जुन उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम नायन 10. रितीक पिता अर्जुन उम्र 21 साल निवासी दशहरा मेदान नागदा 11. सचीन पिता मनोज उम्र 22 साल 317 बालेश्वर जी के खले के सामने चेतनपुरा नागदा 12. विजय पिता जगदीश उम्र 20 साल निवासी चेतनपुरा नागदा 13. अजय पिता जगदीश उम्र 27 साल चेतनपुरा नागदा 14. भोला उर्फ भोला प्रसाद पिता मोहन लाल उम्र 21 साल निवासी जुनानागदा रोड किल्कीपुरा नागदा 15. हर्ष पिता रामजी लाल उम्र 20 साल निवासी सुभाव मार्ग-नागदा 16. संजु पिता दशरथ उम्र 21 साल निवासी इंदिरा कालोनी नागदा 17. गौतम उर्फ बच्चा पिता कालूराम उम्र 21 साल निवासी खले के सामने चेतनपुरा नागदा।
सराहनीय भूमिका:- नगर पुलिस अधीक्षक नागदा  बृजेश श्रीवास्तव , थाना प्रभारी बिरलाग्राम निरीक्षक अमित सारस्वत ,उनि हेमन्त सिंह जादौन (अनुसंधान कर्ता), प्र.आर हरिगोविंद सिंह, प्र.आर प्रद्युम्न सिंह, प्रआर. जगदीश डोडीयार (कोर्ट मोहर्रिर),आर संदीप यादव, आर अर्जुन सौलंकी,आर जितेन्द्र सिंह सेंगर, आर अंकित पांचाल व आर सुरेश डांगी (थाना नागदा)का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Leave a Comment






यह भी पढ़ें