मयंक गुर्जर के साथ गोविंद शर्मा की रिपोर्ट।
घट्टिया/उज्जैन।- उज्जैन जावरा के मध्य 4 लेन पेव्हड सोल्डर ग्रीनफिल्ड एक्सप्रेस कंट्रोल हाइवे में किसानों की जमीन का अधिग्रहण को लेकर एसडीएम कार्यालय घट्टिया में ग्राम झिरनिया, सारोला, तुमड़ावदा,पुरीखेड़ा मजरा, आजमपुरा, सोडंग,विनायगा,धुलमुह के किसानों ने एसडीएम राजाराम करजरे को आवेदन देकर आपत्ति दर्ज करवाई।
किसानों ने कहा की हमारी निजी जमीन में से ये हाइवे निकलने वाला है हमारे पास बहुत कम जमीन है हमें बहुत नुकसान होगा हम सब किसान बहुत चिंतित है हमारी थोड़ी थोड़ी जमीन है अगर ये भी रोड़ में चली जायेगी तो हम हमारे परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे यदि हमारी मांगे नहीं मानी तो हम आत्महत्या करेंगें उसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।किसानों ने जय जवान जय किसान के नारे लगाकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
इनका कहना-
हम सब किसानों ने मिलकर एसडीएम साहब को आवेदन दिया है हमारी जमीन से उज्जैन जावरा एक्सप्रेस वे नहीं निकाला जावे अगर निकलता है तो हमारी आने वाली पीढ़ी बेरोजगार हो जायेगी हम भी बेरोजगार हो जाएंगे हमारा भरण पोषण इसी से होता है अगर प्रशासन हमारी मांगे नहीं मानेगा तो हम सब किसान मिलकर आत्महत्या करेंगे हमने ये एसडीएम साहब को लिखित में दिया है – उमरावसिंह चंदेल(कृषक)ग्राम पुरीखेडा
तहसील में हम 5-7 गांव के किसानों ने मिलकर एसडीएम साहब को आवदेन दिया है उज्जैन जावरा रोड़ हमारी जमीन में से नहीं निकाला जावे इस लिए हम हमारी भूमि नहीं देंगे रोड़ को डाईवर्ड किया जाए हमने आवेदन देकर आपत्ति लगाई है।अगर कार्यवाही नहीं होती है तो हम मुख्यमंत्री से मिलेंगे और हम धरना प्रदर्शन करेंगे –ईश्वर पटेल (सरपंच प्रतिनिधि)ग्राम पंचायत झिरनिया
उज्जैन जावरा एक्सप्रेस वे निकल रहा है घट्टिया तहसील के 13 ग्राम आ रहे है कुछ गांव के किसान ने जो नक्शा निर्धारित किया है उसमे संशोधन चाह रहे है या भूमि अधिग्रहण से मना कर रहे है इस संबंध में किसानों ने आवेदन दिया है हमारी पिछले सप्ताह में हर एक गांव में ग्राम सभा हुई है किसानों को समझाइश दी है जिसमें 99% किसान रोड़ से सहमत है।कुछ किसान असहमत है उनकी आपत्ति का हम निराकरण करेंगे।–एसडीएम राजाराम करजरे।