MLA सतीश मालवीय ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आगामी कार्य योजनों को लेकर प्रस्तावित भूमि का किया निरीक्षण,हटेंगे अतिक्रमण ।
करोड़ों रुपए की सौगात देने पर क्षेत्रवासियों ने विधायक के प्रति जताया आभार।
मयंक गुर्जर के साथ गोविंद शर्मा की रिपोर्ट।
घट्टिया / उज्जैन।विधायक सतीश मालवीय ने घट्टिया तहसील मुख्यालय पर निर्मित होने वाले 9 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 14 करोड़ 31 लाख की लागत से आईटी आई कॉलेज व सर्किट हाउस,कोर्ट की प्रस्तावित भूमि का प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने के दौरान तत्काल संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही घट्टिया से स्वर्गीय नागूलाल मालवीय महाविद्यालय तक प्रस्तावित रोड़ का भी निरीक्षण किया।
इसके पश्चात विधायक सतीश मालवीय अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घट्टिया पहुंचे वहां उन्होंने हॉस्पिटल का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान आमजनों ने मांग रखी की हॉस्पिटल में आंख के डॉक्टर की समस्या है साथ ही एक्स-रे मशीन संचालित करने के लिए कर्मचारी की आवश्यकता है।
विधायक सतीश मालवीय ने तत्काल मौके पर सीएचएमओ डॉ अशोक पटेल से दूरभाष पर चर्चा कर तत्काल समस्या के निराकरण के निर्देश दिए।
हॉस्पिटल में मरीजों से उनकी कुशलशेम जानी एवं आशा कार्यकर्ताओं से संवाद कर सरकार की महत्वपूर्ण योजनों का लाभ आमजन तक पहुंचें एवं उनके कार्यों एवं समस्याओं की जानकारी ली।
मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों ने करोड़ों रुपए की सौगात देने पर विधायक सतीश मालवीय के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एसडीएम राजाराम करजरे,तहसीलदार प्रकाश परिहार,थाना प्रभारी रामसिंह भाबोर,शैलेंद्र सिंह अलावा,भाजपा नेता अब्दुल वहाब खान,समाजसेवी गोपाल महेश्वरी,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शेखर मेदमवार,गोविन्द शर्मा,लोकेंद्र सिंह,अरविंद शर्मा,मोकम सिंह,योगेश पटेल,भंवर परमार,मनोज राठौर,पंकज रावल,संदीप भभुतिया, तोफानसिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी,पीडब्ल्यूडी के अधिकारीगण,जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।