ग़ाय मौत:SDM के आदेश का पालन नही कर रहे अधीनस्थ, फिर हुई टक्कर से ग़ाय की मौत, बजरंग दल ने  थाना प्रभारी  के खिलाफ दिया ज्ञापन।

SDM के आदेश का पालन नही कर रहे अधीनस्थ, फिर हुई टक्कर से ग़ाय की मौत, बजरंग दल ने  थाना प्रभारी  के खिलाफ दिया ज्ञापन।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा एसपी के नाम डीएसपी भारतसिंह यादव को सौपा ज्ञापन।

घट्टिया ।SDM आर.आर करजरे ने विगत माह में उज्जैन आगर रोड पर गायों की दुर्घटना में हो रही मौत व हादसों को देखते हुए गायों को रोड से हटाने के लिए हल्का पटवारी ,ग्राम पंचायत सचिव व पशु चिकित्सा अधिकारियो की रोड से गायों को हटाकर गौशाला भेजने के आदेश निकाला था । लेकिन SDM का आदेश उनके अधीनस्थ नही मान रहे व आदेश को घोंट कर पी गए। विगत दिनों भी पिपलई में भी कंटेनर की टक्कर से 4-5 गायों की मौत हुई थी।

लेकिन विगत रात्रि फिर निजी बस ने घट्टिया अस्पताल के सामने ग़ाय को टक्कर मार दी जिससे ग़ाय कि मौत हो गयी । आक्रोशित लोगो ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने बस जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में लिया। हालांकि की ड्राइवर ने ग़ाय को बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया व लंबे ब्रेक भी लगाए व गाड़ी को डिवाइडर के माध्यम से भी कंट्रोल करने की कोशिश की क्योंकि बस में बड़ी संख्या में यात्री सवार थे आखिर उनकी सुरक्षा का भी मामला था।

पुलिस थाना घट्टिया पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रतापनगर प्रखंड जिला उज्जैन ग्रामीण के द्वारा एसपी प्रदीप शर्मा के नाम डीएसपी भारतसिंह यादव को ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में बताया गया की आगर उज्जैन रोड पर गजराज बस द्वारा गाय को टक्कर मारी जिसमें गाय की मौत हो गई इस संबंध में पुलिस थाना घट्टिया में पदाधिकारी एफआईआर दर्ज करवा रहे थे एफआईआर करवाने के दौरान थाना प्रभारी रामसिंह भाबोर व थाना स्टाफ के द्वारा बजरंग दल के कार्यकताओं के साथ अभ्रद्ता की गई इसको लेकर ज्ञापन दिया गया साथ ही डीएसपी भारत सिंह यादव को 2 दिन में वैधानिक कार्यवाही हेतु मांग की गई 2 दिन में वैधानिक कार्यवाही नही होती है तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई।
ज्ञापन के पहले बजरंग दल नेता व कार्यकताओ द्वारा थाना परिसर में बैठकर धरना दिया व हनुमान चालीसा पाठ किया गया।
बजरंग दल के विभाग मंत्री विष्णु पाटीदार ने बताया की पुलिस थाना घट्टिया के अधिकारियो द्वारा बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यहवार किया जो निंदनीय है उनपर कार्यवाही की जाये अन्यथा हमारे संगठन द्वारा आंदोलन किया जायेगा जिसकी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होंगी।
वहीं इस संबंध में डीएसपी भारत सिंह यादव ने बताया की रात्रि में बस द्वारा गाय को टक्कर मारी गई थी जिसमें गाय की मृत्यु हो गई उसके बाद पुलिस ने बस को जब्त कर एफआईआर दर्ज की व बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया इसी के संबंध में बजरंग दल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया है जिसमें पुलिस द्वारा अभद्रता की जाना बताया है इस संबंध में इसकी जांच की जाएगी उसके पश्चात जो तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्यवाही की जावेगी।

 

क्या  है आखिर असल मामला ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट में हुई ग़ाय कि मौत के बाद वह मोजूद आक्रोशित लोगों ने बस ड्राइवर के साथ मारपीट की। जिसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में। बस में मौजूद सवारी को अन्य वाहन से पुलिस द्वारा व्यवस्था कर उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। वही  इसी दौरान थाने पर चालक के खिलाफ़ प्रकरण दर्ज की कार्यवाही चल रही थी । इसी दोरान थाना परिसर में जँहा कैमरा नही वह वापस बाद में आये कार्यकर्ता ड्राइवर के साथ वापस मारपीट करने लगे। जब टीआई व स्टाफ ने  ड्राइवर को बचाया व अलग किया जिसमे कहासुनी हुई तो कार्यकर्ताओ ने इसे अभद्रता बता दी ।व आज पुलिस के खिलाफ़ ही ज्ञापन दे दिया । जबकि पुरे मामले पुलिस ने निष्पक्षता से कार्यवाही की ।

पूर्व में भी में समाचार हैडलाइन गायों को रोड हटाने के लिए SDM के आदेश की प्रमुखता उठाई थी,पढ़े खबर।

घट्टिया SDM का आदेश पशु चिकित्सा अधिकारी, पटवारी ,सचिव नही मान रहे ,रोड से नही हटा रे गाय ,गायों का नेशनल हाइवे पर लगा जमावड़ा हो रहे हादसे ।

 

Leave a Comment






यह भी पढ़ें