पोर्न वीडियो के केस को लेकर रिटायर्ड अधिकारी से 2 करोड़ 55 लाख की ठगी,एसपी प्रदीप शर्मा ने की अपील।
उज्जैन। एक बार फिर बुजुर्ग के साथ डिजिटल अरेस्ट कर धोखाधड़ी की घटना हुई है। इस बार आरोपियों ने पोर्न वीडियो और मनी लांड्रिंग केस में फ़साने की धमकी देते हुए रिटायर्ड अधिकारी से 2 करोड़ 55 लाख रुपए ठग लिए। माधव नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड से सेवानिवृत्त अधिकारी 76 वर्षीय रविन्द्र कुलकर्णी शहर की मंगल कॉलोनी में निवास करते है। उन्होंने माधव नगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 10 सितंबर को उनके पास मोबाइल पर कॉल आया और बताया गया कि मुम्बई के तिलक नगर थाने में आपके खिलाफ पोर्न वीडियो के केस दर्ज है। कुलकर्णी इस बात से परेशान हो गए और वे इस बारे में किसी से जिक्र करते इससे पहले उनके पास एक और वीडियो कॉल आ गया सामने वाले ने बताया मुम्बई के अँधेरी थाने से एसआई हेमराज कोली बोल रहा हूं। आपके खिलाफ मनी लॉड्रिंग के साथ पोर्न वीडियो में आपका नाम आया है। आपको 3 साल की जेल और 5 लाख तक का जुर्माना हो सकता है। इस धमकी के बाद बुजुर्ग दम्पत्ति को उनके घर में डिजीटल अरेस्ट कर लिया गया और लगातार फोन पर बात करते हुए। केस से बचने के लिए रुपए ऑन लाइन ट्रांसफर करने का बोला। डर के कारण उन्होने अपने और पत्नी अनामिका कुलकर्णी के बैंक खाते से 11 से 13 सितंबर के बीच 2 करोड़ 55 लाख 50 हजार की राशि आरोपियों के खाते में RTGS और IMPS के माध्यम से ट्रांसफर कर दी।
मामले में माधव नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ,एसपी प्रदीप शर्मा बताया कि 11 से 13 सितंबर के बीच डिजीटल अरेस्ट का डर दिखाकर आरोपियों ने 2 करोड़ से अधिक की राशि सेवानिवृत्त अधिकारी से ट्रांसफर करवा ली है। बुजुर्ग दम्पत्ति इतना डर गए थे कि 20 सितंबर को मामला दर्ज कराया गया।