सीसीटीवी:रास्ता पार कर रही 5 वर्षीय मासूम की हार्वेस्टर गाड़ी ने ली जान,घटना हुई सीसीटीवी में कैद।VIDEO

उज्जैन।बड़नगर के भाट पचलाना थाना अंतर्गत ग्राम रुणीजा में मुख्य चौराहे पर रास्ते पार करते हुए एक 5 वर्षीय बालिका वंशिका पाटीदार को हार्वेस्टर गाड़ी द्वारा कुचल दिया गया जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई भाटपचलाना पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।

थाना प्रभारी आनंद भाबोर ने बताया कि रास्ता पार करते हुए एक हार्वेस्टर गाड़ी द्वारा 5 वर्षीय मासूम बालिका को कुचल दिया गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।  पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक बालिका के शव को बड़नगर शासकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें