इस्तीफा:आखिर घट्टिया तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार प्राची चौबे ने क्यो दिया इस्तीफा,जाने वजह।VIDEO।

रीवा जनपद में मुख्य कार्यपालन अधिकारी नियुक्त होने के बाद नायब तहसीलदार पद से प्राची चौबो ने दिया इस्तीफा।

गोविंद शर्मा के साथ मयंक गुर्जर की रिपोर्ट
घट्टिया/उज्जैन ।जिले के तहसील घट्टीया तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ रही प्राची चौबे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने बताया की उनकी मुख्य कार्यपालन अधिकारी पद पर नियुक्ति हो गई है, उन्हें रीवा जिला मिला है जहाँ पर मुख्यकार्यपालन अधिकारी पद अपनी सेवाए देगी।साथ ही चर्चा में चौबे ने बताया कि पुलिस विभाग की डीएसपी पद की परीक्षा भी दी है जिसमे उनका नाम अभी प्रतीक्षा सूची मे है।मुख्यकार्यपालन अधिकारी पद पर सेवा देने के साथ वे साथ UPSC की भी तैयारी करेंगी। 31 जनवरी 2024 को उनकी प्रथम पोस्टिंग घट्टिया तहसील मे हुई थी। आठ माह के अल्प समय में 18 सिंतंबर 2024 को पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया। चौबे ने इस्तीफा एसडीएम कार्यालय के माध्यम से वरिष्ठ कार्यालय पहुँचाया।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन जिले की घट्टीया तहसील मे उनका कार्यकाल काफी संतोषजनक रहा। वही एसडीएम राजाराम करजरे, तहसीलदार प्रकाश परिहार, नायब तहसीलदार राजेश चौहान, राजस्व स्टॉफ व तहसील के पत्रकारों ने उन्हें मुख्यकार्यपालन अधिकारी पद की नियुक्ति के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।

 

Govind Sharma
Author: Govind Sharma

Leave a Comment






यह भी पढ़ें