छेड़छाड़:महिला से असामाजिक तत्व ने की छेड़छाड़,लोगो मे आक्रोश,हिंदूवादी संगठन व समाजजनों ने सौपा ज्ञापन।

तराना नगर मे हिन्दू महिला के साथ छेड़छाड जैसी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के विरुद्ध दंडात्मक कारवाही के विरोध स्वरूप समाजजनो व बजरंग दल ने सौपा ज्ञापन।

तराना/उज्जैन(अर्पित बोड़ाना)।तराना नगर मे स्थित महावीर पथ निवासी हिन्दू परिवार की महिला के साथ वर्ग विशेष के व्यक्ति द्वारा की गई अभद्रता की घटना पर उचित कार्रवाई ना होने एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की नाकामी से सुबह 11 बजे स्थानीय महावीर पथ निवासी हिन्दू महिला अपने घर के बाहर सब्जी खरीद रही थी उस दौरान वहां से गुजरने वाले वर्ग विशेष के कल्लु खां पिता मसिद खां मदारबड निवासी द्वारा बुरी नजर से टक्कर मारने का प्रयास करते हुए महिला के साथ छेड़छाड़ की और अपशब्दों का उपयोग कर जान से मारने की धमकी दी गई इस विषय को लेकर उक्त हिन्दू महिला अपने पति के साथ थाने पहुंची तो पुलिस के कुछ जवानों द्वारा वर्ग विशेष के नेताओं के दबाव में समझौते का प्रयास होने लगा इसकी जानकारी हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओ का जमावड़ा देख पुलिस ने मामुली धाराओ में प्रकरण दर्ज किया और ना ही कोई ठोस कार्रवाई हेतु कदम उठाए गए मामला महिला का होने के बावजूद पुलिस द्वारा कार्यवाही में गम्भीरता नहीं दिखाई दी !उक्त घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं।

घटना पुरी तरह कैमरो में कैद है उक्त स्थल संवेदनशील क्षेत्र है इसी क्षेत्र में हिन्दू त्यौहारो के चल समारोह को लेकर कई सांप्रदायिक प्रकरण हुए हैं पुलिस द्वारा कैमरों की फुटेज के आधार पर महिला से हुई छेड़छाड़ एवं मामले को सांप्रदायिक विवाद का रूप देने जैसी गंभीर धाराओ को बढ़ाकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर नगर के प्रमुख चौराहों पर ले जाकर अपराधी को दण्डित करें जिससे महिला अपराध पर अंकुश लग सके वही ज्ञापन मे अंतर्राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित राठौर समाजजन उपस्थित थे।

Leave a Comment






यह भी पढ़ें